लोकतंत्र के महापर्व पर मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया

मुकीम अहमद अंसारी

बिसौली। लोकतंत्र के महापर्व पर मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया यहां एक और युवाओं में मतदान के प्रति जिम्मेदारी भरा जोश दिखाई पड़ा तो वही बुजुर्गों और दिव्यांगों ने भी अपने परिजनों के साथ केंद्र पर आकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया

बिसौली नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष व सभासद पद के सुरक्षा के बीच मतदान संपन्न हुआ इसी के साथ उम्मीदवारों की किस्मत मत पेटियों में कैद हो गई यूथ वोट वोटर ने सुबह से ही वोट डालने के बाद अंगुली पर लगी अमिट स्याही के निशान के साथ फोटो खींचा और फेसबुक सहित अन्य सोशल मीडिया पर डालने में भी खूब रुचि दिखाई।

*आई एम खान संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बिसौली- बदायूं*

Don`t copy text!