सहसवान । नगर पालिका अध्यक्ष पद के चुनाव में मतदाताओं के धुरवी करण के कारण भाजपा प्रत्याशी अनुज माहेश्वरी और निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व पालिकाध्यक्ष मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां के बीच सीधा मुकाबला होने के कयास लगाए जा रहे हैं।
जिस प्रकार से नगर पालिका अध्यक्ष पद के चुनाव में मतदाताओं ने जिस तरह से करवट बदली है। उससे राजनीति के गणित कारों के सभी आंकड़े विफल होते नजर आ रहे हैं। हालांकि चुनाव परिणाम 13 मई को आना है मगर राजनीतिक गलियारों में हार जीत की चर्चा जोरों पर होने लगी है। राजनीति के गणित कार भाजपा प्रत्याशी अनुज माहेश्वरी और निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व पालिकाध्यक्ष मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां के बीच सीधा मुकाबला मान रहे हैं।
नगर पालिका अध्यक्ष पद के चुनाव में कुल 11 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी भी मैदान में है। मगर इस चुनाव में दोनों ही पार्टियों की पकड़ ढीली नजर आ रही है।
राजनीति के गणितकारों का मानना है कि जिस प्रकार से चुनावी हवा बदली उसने प्रत्याशियों की नींद उड़ा दी। मतदान के बाद नगर में चर्चाओं का बाजार गर्म है ऊंट किस करवट बैठेगा यह तो 13 मई को ही पता चल पाएगा। मगर राजनीति के जानकार भाजपा प्रत्याशी अनुज माहेश्वरी और निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व पालिका अध्यक्ष मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां के बीच सीधा मुकाबला मान रहे हैं।
*मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984*