अध्यक्ष पद के उम्मीदवार बाबर मियाँ ने सहसवान की जनता का किया आभार व्यक्त

मुकीम अहमद अंसारी

सहसवान। अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां ने सहसवान नगर की जनता ने बंपर वोटिंग करने पर जनता का किया शुक्रिया अदा किया है बाबर मियां ने कहा प्रशासन के रवैया से जनता में रोष इतनी सख़्ती होने पर भी मेरी सहसवान की जनता का मनोबल नहीं टूटा और लोगों ने घर से बाहर निकल कर वोट किया और मतदान का प्रतिशत बढ़ाया मेरा सहसवान की जनता को सलाम सहसवान के अमन पसंद लोगों ने हमेशा अच्छा फैसला लिया है उन्होंने कहा सहसवान की जनता हमेशा शराफत के साथ रहती है और अमनपसंद लोगों को ही वोट करती है प्रशासन के इतने सख्त रवैया के बावजूद भी लोगों ने घर से निकलकर वोट किया। 13 तारीख को जनता की मेहनत का फल जरूर मिलेगा उसके लिए मैं उन लोगों को बार-बार सलाम करता हूं।

*मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984*

Don`t copy text!