सेंट एंथोनी के शिवेन्द्र सिंह और आर्या जायसवाल बने जिले के टॉपर
बाराबंकी: रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500
बाराबंकी। सीबीएसई की बारहवीं और दसवीं कक्षा के घोषित हुए नतीजों में सेंट एंथोनी कॉलेज के विद्यार्थियों का जिले में दबदबा रहा है। सीबीएसई बोर्ड के अन्य स्कूलों को पछाड़ते हुए सेंट एंथोनी कॉलेज के विद्यार्थी अव्वल रहे हैं। शुक्रवार को सीबाएसई परीक्षा परिणाम आया तो उसे देखकर विद्यार्थियों के साथ अभिभावक व शिक्षक भी गदगद दिखे। हालांकि इस बार बालकों की अपेक्षा बालिकाओं का पलड़ा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं में भारी दिखा। वहीं परीक्षा परिणाम को लेकर मेधावी संतुष्ट तो दिखे पर उनमें मेहनत के अनुरूप ऊंचाई न छू पाने का मलाल जरूर दिखा। विद्यालय प्रबंधन ने मेधावियों को फोन कर अभिभावक के साथ विद्यालय बुलाया। विद्यार्थियों के साथ अभिभावकों का फूल-मालाओं से स्वागत कर मुंह मीठा कराया। परीक्षा परिणाम देख शिक्षक व प्रिंसिपल भी काफी उत्साहित दिखे। जिले में सीबीएसई 12वीं में सबसे अधिक अंक सेंट एंथोनी कॉलेज के छात्र शिवेन्द्र कुमार सिंह 96.60 तो हाईस्कूल में इसी कॉलेज की छात्रा आर्या जायसवाल ने 97.20 फीसदी अंक पाकर अपनी मेधा का डंका बजाया। दोनों छात्रों ने जनपद में पहला स्थान हासिल किया। इसके अलावा 12वीं में सेंट एंथोनी कॉलेज की छात्रा आशी वर्मा ने 95.60, अयान हुसैन 95, विवेक कुमार ने 94.80, कीर्ति गुप्ता ने 94.60, अमोघ शुक्ला ने 94.60, अनन्त जोशी ने 92.60, प्रांजल श्रीवास्तव ने 92.60, तनु बैसवार ने 91.20, शम्भावी पटेल ने 89.80 फीसदी अंक प्राप्त किए। वहीं 10वीं में सेंट एंथोनी कॉलेज की छात्रा तस्मिया फाातिमा ने 94.40, लवन्या सिंह ने 93.80, यशवर्द्धन सिंह ने 93, अदिति राज ने 92.80, समद अयूब ने 92.40, नव्या तिवारी ने 92, वानिया इस्लाम ने 91.80, मिस्चल वैस ने 91.40, अभिजीत यादव ने 91.20, सत्यम वर्मा ने 91, उज्जवल जैन ने 90.40, वैभव कुमार सिंह ने 90.40 फीसदी अंक प्राप्त किए। सेट एंथोनी स्कूल के प्रिंसपल फादर जॉन नोरोन्हा ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनकी सफलता का श्रेय उनकी कड़ी मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और माता- पिता को दिया। बाराबंकी: रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500