बाराबंकी। शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक द्वारा जिला अस्पताल की ब्लड बैंक में प्रतिमाह होने वाला रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। रक्तदान शिविर में 11 किसानों ने रक्तदान करके इंसानियत की मिशाल पेश की इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष कृष्ण पाल और संगठन के जिला अध्यक्ष राम बरन वर्मा ने खुद भी रक्तदान करके कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का हौसला बढ़ाया। श्री वर्मा ने कहा कि 15 मई को संगठन की वर्षगांठ जिला पंचायत में धूमधाम से मनाई जाएगी, और प्रशासन को किसानों की समस्याओं से अवगत कराया जाएगा। किसान कौम जीवन भर संघर्ष करती है। हम लोग हर प्रकार से देश व समाज की सेवा करते हैं। परन्तु फिर भी सब जगह किसानों की उपेक्षा की जाती है। जिला प्रवक्ता सनत वर्मा ने कहा कि किसानो की मेंथा सिंचाई के लिए नहर विभाग ने कोई रोस्टर जारी नही किया है। जिसकी शिकायत कई बार जिलाधिकारी महोदय से की जा चुकी है, और विभाग से कई बार पत्राचार भी किया गया है।रबी की फसल के लिए धान की नर्सरी का समय हो रहा है, और रबी की फसल का रोस्टर नही बना है, यदि नहरो में पानी बन्द हुआ और 15 तक कोई रोस्टर जारी नही हुआ तो 15 मई को संगठन की वर्षगांठ के कार्यक्रम के उपरान्त नहर विभाग में आंदोलन किया जाएगा।युवा मण्डल अध्यक्ष कपिल वर्मा ने कहा कि हर महीने रक्तदान किया जाता है और आगे भी जारी रखा जाएग। इस अवसर पर कपिल वर्मा, जिला महासचिव चौधरी कमालुद्दीन, जिला उपाध्यक्ष सुधाकर वर्मा, मुन्ना भाई, राहुल वर्मा, रामू वर्मा, राजेन्द्र प्रसाद, सोनू वर्मा, कुलदीप यादव, शेर बहादुर, ममता पटेल,अभिषेक गुप्ता, विवेक, शिव चन्द्रा, सौरभ सिंह, शिव विशाल, शिवम् गुप्ता, प्रदीप कुमार, राहुल आदि लोगों ने रक्तदान कर महादानी होने का गौरव प्राप्त किया। रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन के लिये भाकियू के समस्त पदाधिकारी एवं ब्लड बैंक प्रभारी डा0 बी0पी0 सिंह व उनकी समस्त टीम उपस्थित रही। बाराबंकी: रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500
Related Posts