सीबीएसई में सैनिक पब्लिक स्कूल के होनहारों का बजा डंका

बाराबंकी: रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

बाराबंकी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा में सैनिक पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी मेधा का जलवा बिखेरा है। शुक्रवार को दोपहर में घोषित हुए परीक्षा परिणाम में जिले के सैनिक पब्लिक स्कूल की 12वीं की छात्रा काजल वर्मा ने 94.06 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले का मान बढ़ाया है।

वहीं इसी विद्यालय में 10वीं की छात्रा साक्षी चौहान ने 93 फीसदी अंक के साथ जनपद के टॉप-10 में जगह बनाई। जिसमें सैनिक पब्लिक स्कूल के कई मेधावियों ने इस परीक्षा में उच्च स्थान प्राप्त कर जिले का गौरव बढ़ाया है। सैनिक पब्लिक स्कूल के 10वीं की छात्रा साक्षी चौहान ने 93, नैतिक पाठक ने 92.6, स्वस्ति मिश्रा ने 91.6, अरीशा खानम ने 87.6, मोहम्मद हसाकिब ने 86.6, अहमद रुशान ने 82.4, अवंतिका शर्मा ने 81.6, प्रज्ञा वर्मा ने 81.2, अतुलित सिंह ने 80.6, अभिषेक यादव ने 78.6 फीसदी अंक हासिल किए। वहीं 12वीें की छात्रा काजल ने 94.6, दीपराज ने 91.4, शिवांशु सिंह ने 91.2, एरिका ने 88, जतिन ने 87.8, नितिन ने 83.6, जाह्नवी ने 79, अनुष्का ने 78, कृष्ण कुमार दीक्षित ने 77.4, तान्या ने 71.6 फीसदी अंक हासिल किए। इस सफलता से मेधावियों ने जिले का गौरव बढ़ाया है। जिससे उनके कॉलेज व घर परिवार में खुशी का माहौल है। होनहारों में आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर व इंजीनियर बनकर देश सेवा का जज्बा हिलोरे मार रहा है। सैनिक पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या डॉक्टर एन टंडन ने सभी छात्र छात्राओं का मुंह मीठा कराया और शुभकामनाएं दी। उन्होंने शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम के लिए स्कूल प्रशासन और छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी और छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।   बाराबंकी: रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

Don`t copy text!