महाराष्ट्र में महिला पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाएगी सरकार

संपादक मोहिनी शर्मा एडवोकेट

मुंबई। महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने महिलाओं के खिलाफ अपराधों की रोकथाम के लिए बनाए जा रहे कानून को लेकर लोगों से सुझाव देने की अपील की। देशमुख ने कहा कि राज्य सरकार पुलिस बल में महिलाकर्मियों की संख्या वर्तमान 15 फीसद से बढ़ाकर 30 फीसद करेगी। रविवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर अपने संदेश में देशमुख ने लोगों से ट्विटर पर उनके पोस्ट पर टिप्पणी वाले खंड में अपने सुझाव देने की अपील की। मंत्री ने कहा, ‘महाराष्ट्र सरकार महिलाओं के विरूद्ध अपराध की घटनाएं होने से रोकने के लिए शीघ्र ही कानून लाएगी। इस कानून का लक्ष्य गुनहगारों के खिलाफ तीव्र कार्रवाई सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा, ‘यदि आप इस कानून को लेकर कोई सुझाव देना चाहते हैं तो मैं आपसे अपने टिप्पणी वाले खंड में ऐसा करने का अनुरोध करता हूं।

संपादक मोहिनी शर्मा एडवोकेट

Don`t copy text!