थाना मुजरिया में मृतक सेवा निर्वित हेड मुहर्रिर के विरुद्ध कारतूस चोरी करने की नामजद रिपोर्ट दर्ज हेड मुहर्रिर वर्ष 2011 में थाना मुजरिया में था तैनात
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984
स्टोर रूम से भारी मात्रा में कारतूस थे गायब
सहसवान। थाना मुजरिया में वर्ष 2011 के दौरान तैनात रहे हेड मुहर्रिर बाबूराम की तैनाती के दौरान 303 बोर के 108 कारतूस एस एल आर 115 कारतूस 9mm पिस्टल के 10 कार्टून 38 बोर के 34 कारतूस कम मिलने पर की गई थी शिकायत जिसकी जांच वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तत्कालीन सिविल लाइन क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी चंद्रपाल सिंह को टोपी की प्रारंभिक जांच जिसमें हेड मुहर्रिर बाबूराम पाए गए थे दोषी I वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थानाध्यक्ष मुजरिया राजेश कौशिक ने तत्कालीन हेड मुहर्रिर बाबूराम द्वारा माल खाने से 303 बोर के 108 कारतूस एस एल आर के 15 कारतूस 9mm पिस्टल के 10 कारतूस 38 बोर के 34 कारतूस जांच में कब मिलने पर थाना मुजरिया में अपराध संख्या 152 वर्ष 20 23 धारा 409 में मृतक हेड मुहर्रिर बाबूराम की विरुद्ध नामजद लिखाई गई है I रिपोर्ट में दिखाया गया है कि मृतक बाबूराम ने वर्ष 2011 थाना मुजरिया में हेड मुहर्रिर पद की तैनाती समय में माल खाने से भारी तादाद में कारतूस गायब किए थे जिसकी जांच के उपरांत उपरोक्त बाबूराम को दोषी पाया गया थानाध्यक्ष राजेश कौशिक ने हेड मुहर्रिर मृतक बाबूराम के धारा 409 कारतूस गबन करने की नामजद रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है I
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984