खेत से ट्रैक्टर ट्राली में भरकर लाए भूसे को उतारे जाने पर पड़ोसियों ने परिजनों के साथ की मारपीट दो महिलाओं सहित एक घायल मामले की 55 दिन बाद 3 लोगों के विरुद्ध थाना कोतवाली में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है, I

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

सहसवान। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुजातगंज पस्तोर निवासी वीरभान पुत्र फूल सिंह ने थाना कोतवाली में 12 अप्रैल को खेत से ट्रैक्टर ट्राली में भरकर घर उतारे जाने पर पड़ोसियों ने परिजनों के साथ घातक फसलों एवं लाठी-डंडों से जमकर मारपीट करते हुए मां सोमवती भाई राकेश बहन लाड वती को गंभीर रूप से घायल कर दिया जिनका जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा था I
वीरभान ने थाना कोतवाली में उपरोक्त मामले के दोषी वीरपाल पुत्र कृपाल दोद राम पुत्र प्रसादी आदेश पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम सुजातगंज पस्तोर के विरुद्ध धारा 323 504 506 में 45 दिन बाद मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है I पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है I

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

Don`t copy text!