घरों के ऊपर से गुजर रही जानलेवा हो चुकी हाई टेंशन लाइन को हटाने को लेकर मोहल्ले वासियों ने अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा

आई एम खान संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बिसौली- बदायूं 8273974747

बिसौली। नगर स्थित नई तहसील कालोनी में घरों के ऊपर से गुजर रही जानलेवा हो चुकी हाईटेंशन लाइन को हटाने को लेकर मोहल्ले के लोगों ने अधिशासी अभियंता रामलाल को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि अक्सर तेज हवाओं के चलने से हाईटेंशन लाइन के झूलते तार मकानों को छू जाते हैं जिससे आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। बीती 30 मई को झालर के तार उक्त लाइन से टकराने पर नई तहसील कालोनी निवासी रूपकिशोर उपाध्याय के घर में करेंट दौड़ गया। हादसे में उनका युवा पुत्र शोभित शर्मा गंभीर रूप से झुलस गया जिसका आज भी मेरठ के अस्पताल में इलाज चल रहा हैं। इससे पहले भी इसी जानलेवा हाईटेंशन लाइन के करेंट से जानमाल का नुकसान हुआ हैं। व्यापार मंडल भी उक्त लाइन को हटाने के लिए ज्ञापन दे चुका है। आज ज्ञापन देने वालो में भाजयुमो के जिलाध्यक्ष गोविंद पाठक, सभासद पति आशुतोष पाठक, अमित कुमार शर्मा, रूपकिशोर उपाध्याय, राजकिशोर शुक्ला, फौजी किशनवीर सिंह यादव, चौधरी हिम्मत सिंह, राजकुमार शर्मा, अमित गुप्ता, ओमेंद्र यादव, हरिश्चंद यादव, मोहित यादव आदि प्रमुख रहे। एक्सईएन रामलाल ने बताया कि तहसील कालोनी की घरों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन को हटाने की स्वीकृति के लिए वे प्रबंध निदेशक को जल्द ही पत्र भेजेंगे। एमडी कार्यालय से स्वीकृति मिलते ही उक्त लाइन हटाने का कार्य युद्धस्तर पर कराया जाएगा।

आई एम खान संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बिसौली- बदायूं 8273974747

Don`t copy text!