पंचायत भवन सभागार में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705
मसौली बाराबंकी।मसौली पुलिस द्वारा ग्राम पंचायत बड़ागांव के पंचायत भवन सभागार में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर ग्रामीण महिलाओ एव छात्राओ को महिला हेल्पलाइन नम्बरो की जानकारी देते हुए जागरूक किया। सोमवार को ग्राम पंचायत भवन बड़ागांव में मसौली थाने में तैनात महिला उपनिरिक्षक माया यादव ने
उपस्थित छात्राओं एव महिलाओं से रूबरू होते हुए कहा कि आप लोग शिक्षा के साथ साथ सुरक्षा के लिए भी सजग हो।पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है।आप लोग किसी भी तरह की समस्या को नजर अंदाज न करे पुलिस को सूचना दे।कोई भी समस्या होने पर 1090 तथा 112 नंबर अपने मोबाइल से डायल करे। पुलिस आप लोगो के सहयोग के लिए तत्तपर रहेगी और सहायता के लिए आपके पास पहुंचेगी।उन्होंने कहा की सुरक्षा के प्रति समाज के लोगो को भी जागरूक होने की जरूरत है।हर महिला किसी की बहन व बेटी होती है। हर माँ बाप की जिम्मेदारी बनती है कि बेटियों की ऐसे परवरिश करे जैसे पुत्र की जाती हैं।तथा बालिकाओ के रहन सहन पर विशेष ध्यान दे कि कही हमारी बेटी किसी के उत्पीड़न का शिकार तो नही हो रही है।और लोकलाज के कारण अपनी परेशानी बता नही पा रही हैं।आप लोग नि संकोच होकर थाने में महिला हेल्प डेस्क पर अपनी समस्या बताएं।
इस मौक़े पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नूर मोहम्मद, महिला आरक्षी लक्ष्मी, सी एच ओ सोनम, पंचायत सहायक मोनिका वर्मा, आशा बहु रेशमा यादव सहित भारी संख्या मे महिलाए एव किशोरिया मौजूद रही।
शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705