साइबर हेल्प लाइन के तत्वावधान में साइबर क्राइम जागरूकता अभियान चलाया गया।

शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705

मसौली बाराबंकी। मंगलवार को थाना मसौली की साइबर हेल्प लाइन के तत्वावधान में सागर इंस्टीयूट में साइबर क्राइम जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमे छात्र छात्राओ को साइबर अपराध से बचने के उपाय बताए गए। लोगों को सतर्क रहने का सुझाव दिया गया। इसके साथ ही साइबर अपराध पर प्रभावी नियत्रंण के लिए साइबर सुरक्षा से प्रशिक्षित पुलिस कर्मियों जानकारी दी। थानाध्यक्ष अभिषेक तिवारी के निर्देश पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक शमशाद अली ने इंटरनेट बैकिंग, ऑनलाइन फ्राड, वालेट/ यूपीआई संबंधित धोखाधड़ी से बचने के लिए लोगों को सावधानी बरतने की जानकारी देते हुए फेसबुक हैकिंग, बारकोड के माध्यम से होने वाले फ्राड, व्हाट्सएप हैकिंग से बचाव, फर्जी वेबसाइट से होने वाले फ्राड के संबंध में सावधानियां बरतने की सलाह दी। उन्होंने फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, व्हाट्सएप आदि सोशल साइट्स से हनी ट्रैप के संबंध में साइबर अपराध की जानकारी दी तथा सिम कार्ड के माध्यम से, एटीएम कार्ड बदलकर, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से, बायोमैट्रिक, यूपीआई संबंधी फ्राड के प्रति जागरूक किया ।

वरिष्ठ उपनिरीक्षक ने फोन कॉल के माध्यम से होने वाले फ्राड, पालिसी, चिट फंड, लाटरी का लालच देकर की जाने वाली जालसाजी, ऑनलाइन एप के माध्यम से सामान खरीदने व बेचने से संबंधित फ्राड तथा सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले साइबर अपराधों के बारे विस्तृत जानकारी दी गई। साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल आदि के बारे में जागरूक किया गया। साइबर हेल्पडेस्क कर्मी अरुणेंद्र पटेल ने ओलेक्स, क्युकेर एव फेसबुक मार्केट से सामान खरीदते समय एडवांस भुगतान न करे तथा कभी भी लिंक को ओपन न करे नही तो खाते से रकम गायब हो सकती है। श्री पटेल ने बताया कि एटीएम कार्ड का उपयोग अकेले ही करे तथा कोड दूसरे को न बताये। साथ ही बैंक से लोन पास करवाने के नाम पर किसी अनजान/अज्ञात के फोन आने पर किसी भी खाते में पैसा जमा करने से बचे। इस मौक़े पर कांस्टेबल राजीव सिंह सुरेंद्र कुमार यादव कांस्टेबल राम प्रकाश यादव सागर इंस्टिट्यूट सागर के छात्र-छात्राओं एव स्टाफ शिक्षक मौजूद रहे ।शान्ती देवी  अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705

Don`t copy text!