ट्रम्प से मुलाक़ात के बाद ब्राज़ील के वरिष्ठ अधिकारी को हुआ कोरोना संक्रमण!
समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ
ब्राज़ील के राष्ट्रपति कार्यालय में संपर्क विभाग के अधिकारी का कोरोना टेस्ट पाज़िटिव आया है जिन्होंने एक हफ़्ता पहले फ़्लोरीडा में अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प से मुलाक़ात की थी।
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार ब्राज़ील के राष्ट्रपति जीर बोलसोनारो के साथ फ़ैबियो वाइनगार्टन ने जो ब्राज़ील के राष्ट्रपति कार्यालय में मीडिया विभाग के प्रभारी हैं अमरीकी राष्ट्रपति ट्रम्प से मुलाक़ात की थी बाद में जांच से पता चला कि वाइनगार्टन कोरोना से संक्रमित हैं।
ब्राज़ील के जानकार सूत्रों ने सीएनएन को बताया कि वाइनगार्टन का कोरोना टेस्ट पाज़िटिव रहा है जो गहरी चिंता का विषय हैं।
फ़्लोरीडा में ट्रम्प के आवास पर होने वाली इस मुलाक़ात में ब्राज़ील के कई मंत्री मौजूद थे और अमरीकी उप राष्ट्रपति माइक पेंस भी थे और सबने साथ में डिनर किया था।
इससे पहले ब्राज़ील के राष्ट्रपति अपना एक विदेशी दौरा स्वास्थ्य सुरक्षा का कारण बता कर रद्द कर चुके हैं।
अमरीका में यह मुद्दा गरमाया हुआ है कि कहीं डोनल्ड ट्रम्प भी कोरोना से संक्रमित तो नहीं हैं। ट्रम्प का कहना है कि वह बिल्कुल ठीक हैं लेकिन बहुत से अमरीकी गलियारों को ट्रम्प की बात पर यक़ीन नहीं आ रहा है और वह चाहते हैं कि ट्रम्प का टेस्ट ज़रूर हो।