बाराबंकी थाना जैदपुर पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए 04 जुआरियों को किया गिरफ्तार।
प्रभारी निरीक्षक जैदपुर श्री अमरेश सिंह बघेल के नेतृत्व में दिनांक 12.03.2020 को मुखबिर खास की सूचना पर बीबीपुर कटरा के पास बाग में हार जीत की बाजी लगाते समय अभियुक्तगण 1. गुलाम वारिस पुत्र मोल्हे निवासी मान्दपुर थाना कोठी जनपद बाराबंकी 2. मुन्ना पुत्र गुलाम मोहम्मद निवासी उस्मानपुर थाना कोठी जनपद बाराबंकी 3. बाबू यादव पुत्र पुत्तीलाल यादव निवासी बीबीपुर गढ़ थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी 4. अमरनाथ पुत्र दशरथ लाल निवासी कौरहापुरवा थाना कोठी जनपद बाराबंकी को समय 18.35 बजे गिरफ्तार किया गया एवं अभियुक्तगण के कब्जे से ताश के 52 अदद पत्ते व 2,000 रूपये माल फड़ व 480 रूपये जामा तलाशी बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना जैदपुर पर मु0अ0सं0 62/2020 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगण:- गुलाम वारिस पुत्र मोल्हे निवासी मान्दपुर थाना कोठी जनपद बाराबंकी। मुन्ना पुत्र गुलाम मोहम्मद निवासी उस्मानपुर थाना कोठी जनपद बाराबंकी। बाबू यादव पुत्र पुत्तीलाल यादव निवासी बीबीपुर गढ़ थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी। अमरनाथ पुत्र दशरथ लाल निवासी कौरहापुरवा थाना कोठी जनपद बाराबंकी।
पुलिस टीम:-
1. प्रभारी निरीक्षक जैदपुर श्री अमरेश सिंह बघेल जनपद बाराबंकी।
2. व0उ0नि0 श्री हरिवंश यादव थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।
3. हे0का0 गजेन्द्र सिंह थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।
4. का0 दिलीप, का0 जीवा भारती, का0 धर्मप्रकाश थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।
5. का0 रामू यादव, का0 शैलेष चौधरी थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।