तहसील रूदौली में होली मिलन समारोह सम्पन्न

अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट

भेलसर(अयोध्या)समाज मे एक अधिवक्ता का जो स्थान है वोह किसी का नही है।सरकार सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता से जज बनने के लिए सहमति लेती है कि वे जज नियुक्त होना चाहते है या नही।यह बातें एसडीएम रूदौली विपिन कुमार सिंह ने बार एसोसिएशन रूदौली द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह के मौके पर कही।उन्होंने कहा कि वकील और डॉक्टर ऐसे महत्वपूर्ण होते है हर कोई को इनके पास जाना ही पड़ता है।उन्होंने कहा कि आजादी से लेकर आज तक जितने भी आंदोलन हुए बिना वकील के सफल नही हुए।रूदौली के अधिवक्ताओ की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि बार और बेंच के मध्य जो सामंजस रूदौली में देखने को मिला कही नही देखा।
तहसीलदार प्रज्ञा सिंह ने कहा कि होली के मौके पर आपसी मतभेद भुला देना चाहिए।बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष चौधरी अजीमुद्दीन ने कहा कि मुग़ल राजाओं के मंत्री गैर मुस्लिम हुआ करते थे लेकिन वे आपस मे मिलजुल कर त्योहार मनाया करते थे।फूल,रंग,गुलाल,केवड़ा व खुशबू आदि से होली मनाया करते थे आज माहौल बदल गया है कुछ लोग गोबर,कालिख व कीचड़ आदि का इस्तेमाल करने लगे है।जो ग़लत है।समारोह को बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलभूषण यादव,महामंत्री कृष्ण मगन सिंह,अफसर रज़ा रिज़वी,अब्दुल हई खान,प्रमोद द्वेदी,मो0 फहीम खान,गया शंकर कश्यप,देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव,शकील अहमद,अजय यादव,साहेब सरन वर्मा,अली हैदर,राम भोला तिवारी,मो0 अहमद,वेद तिवारी,गोविन्द प्रताप सिंह,शाह अदनान,संतोष कुमार पांडेय,मो0 कलीम,संतोष श्रीवास्तव,इम्तियाज़ अहमद,हरिशचंद्र,रमेश सिंह,बालेन्द्र सिंह,वक़ार आलम,रजनीश कश्यप,स्टाम्प विक्रेता सै0 अली मियां आदि ने भी संबोधित किया।समारोह की अध्यक्षता कुलभूषण यादव ने व संचालन साहब सरन वर्मा ने किया।

Don`t copy text!