तहसील क्षेत्र के गांव खरगपुर में बारिश के चलते मकान की छत गिरने से वृद्धा की दर्दनाक मौत

आई एम खान संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बिसौली- बदायूं 8273974747

बिसौली। तहसील क्षेत्र के गांव खरगपुर में बारिश के दौरान कच्चे मकान की छत गिरने से वृद्धा की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को  पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। वहीं नगर के मोहल्ला कौवाटोला निवासी शाहिद का घर भारी वर्षा के चलते धराशाई हो गया।
सोमवार सुबह थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गांव खरगपुर निवासी देवश्री पत्नी महावीर घरेलू कार्य निपटा रही थी। इसी बीच उमड़ते बादलों के साथ तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश के दौरान अचानक घर की छत भरभराकर देवश्री के ऊपर आ गिरी। चीख-पुकार के बाद गांव वाले घटनास्थल की ओर दौड़े और बमुश्किल मलबे से वृद्धा का शव बाहर निकाला। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव पीएम को भेज दिया है। महिला की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। इधर मोहल्ला कौवाटोला निवासी शाहिद का मकान बारिश के कारण ढह गया। सूचना पर एसडीएम विजय मिश्र ने टीम को भेजकर वीडियोग्राफी कराई। पीड़ित के मुताबिक ऊपर का कमरा गिरने के बाद नीचे के मकान को खतरा पैदा हो गया है। फिलहाल सभी परिजनों के रहने की व्यवस्था पड़ोस के मकान में कर दी गई है।

आई एम खान संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बिसौली- बदायूं 8273974747

 

Don`t copy text!