जितने पेड़ उतना ही ऑक्सीजन इसलिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं

मुकीम अहमद अंसारी

सहसवान। वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत आज प्रमोद संस्कृत महाविद्यालय में फलदार व छायादार पौधों का रोपण विद्यालय की भूमि पर किया। मैं भी हरेला मित्र डीलर सविता रानी

हरियाली को बढ़ाने के लिए झाड़ियों को साफ कर पौधे रोपे प्रत्येक पौधे के सरक्षंण के लिए पौध मित्र बनाया गया वृक्ष हमें जीवनदायनी ऑक्सीजन देते है इस लिए हमें अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिए व उनकी रक्षा करनी चाहिये। वृक्षारोपण करने के बाद उनका विशेष तरीके से ध्यान रखा जाए समय-समय पर पानी देते रहें जिससे पेड़ों की परवरिश हो सके जिस तरह से इंसान के लिए भोजन की आवश्यकता होती है उसी तरह से पेड़ पौधों को भोजन की जरूरत होती है इसलिए पौधों का विशेष ध्यान रखा जाए हर व्यक्ति को एक एक पौधा अवश्य लगाएं।

*मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984*

Don`t copy text!