पटरी पर जंगल कटाई और पटाई के नाम पर साढे पांच लाख रुपए हड़पने के मामले की लोकपाल ने स्थलीय जांच की ।

शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705

मसौली बाराबंकी । विकास खण्ड मसौली की ग्राम पंचायत रसौली मे प्रधान और संबंधित कर्मचारियों की मिलीभगत से प्रतापगंज रजबहा की दायीं और बायीं पटरी पर जंगल कटाई और पटाई के नाम पर साढे पांच लाख रुपए हड़पने के मामले की लोकपाल ने स्थलीय जांच की ।


ज्ञात हो कि ग्राम रसौली मे साढे पांच लाख रुपए खर्च करने के बाद प्रतापगंज रजबहा पर किमी•0 से किमी‌• 2•15 दायीं पटरी पर जंगल कटाई और पटाई तथा रजबहा की बायीं पटरी पर किमी•0 से किमी ‌•01 पर जंगल कटाई और पटाई का स्वीकृत कार्य कार्य नहीं कराया गया था । लोकपाल श्रीमती लक्ष्मी श्रीवास्तव को मौके पर रजबहा की दायीं पटरी पर करीब 600 मीटर सफाई किया जाना मिला जो ग्रामीणों के अनुसार शिकायत के बाद प्रधान ने करवाया था ।
मौके पर शिकायत कर्ता सुखनन्दन वर्मा , मनीष वर्मा , भाकियू के ब्लाक अध्यक्ष भगौती प्रसाद वर्मा , जगदेव प्रसाद वर्मा , राज बहादुर यादव , जाफर कुरेशी आदि काफी संख्या मे ग्रामवासी मौजूद थे ।

Don`t copy text!