बिजली कटौती से ग्रामीण हुए परेशान,
शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705
मसौली बाराबंकी। मसौली ब्लाक के ग्राम पंचायत रहरामऊ में बिजली कटौती से ग्रामीण हुए परेशान, बच्चों की पढ़ाई में हो रही कठिनाइयां जिम्मेदार अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान पूरा मामला ब्लॉक मसौली के अंतर्गत ग्राम पंचायत रहरामऊ का जहां पर बिजली कटौती से परेशान गांव के लोगों ने जिम्मेदार अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि l टाइम से गांव में लाइट नहीं दी जाती है जिसके कारण पढ़ाई करने वाले बच्चों को भी अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है l जो बीमारी से परेशान हैं जिनके पास और अनेकों समस्याएं हैंl उन सभी लोगों को इस भीषण गर्मी के चलते हम सभी लोगों की परेशानियां और बढ़ती जा रहे है l भारतीय किसान यूनियन भानु के ब्लॉक अध्यक्ष राहुल, गुप्ता, ने बताया कि, मसौली अंतर्गत जितने भी सरकारी स्कूल है l जिनमें गांव के बच्चे पैदल स्कूल जाते हैं इस तरह की भीषण गर्मी में और प्राथमिक विद्यालयों में भी लाइट सप्लाई नहीं की जाती है l और यह भी बताया कि रहरामऊ के ग्राम पंचायत के प्रधान द्वारा वीडियो साहब को 2 दिन पहले अवगत भी कराया गया था l तभी उस पर कोई भी कार्यवाही नहीं की गई l ऐसे में बच्चों के कैरियर व भविष्य के साथ भी खिलवाड़ किया जा रहा है l पिछले 2 महीने से बिजली की आपूर्ति ठीक सुचारू रूप से नहीं मिल पा रही है l जहां पर उपभोक्ताओं ने विरोध करते हुए कहा कि अगर 2 दिन में अगर रहरामऊ में बिजली मे कोई सुधार नहीं हुआ तो सभी लोग मसौली पावर हाउस का घेराव करेंगे l जिसके जिम्मेदार एसडीओ साहब, की और जेई साहब, की और बिजली विभाग के कर्मचारियों की होगी l
शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705