घर के बाहर चबूतरे पर सो रहे मां पुत्र पुत्री के ऊपर हाईटेंशन लाइन का तार गिरने से तीनों की दर्दनाक मौत

आई एम खान संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बिसौली- बदायूं 8273974747

बिसौली- बदायूं। अपने घर के सामने चबूतरे पर सो रहे एक परिवार पर हाइटेंशन लाइन टूट कर गिर गई, जिसमें एक महिला और उसके पुत्र, पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य बुरी तरह झूलस गए।आक्रोशित लोगों ने लाइन के तार तोड़ डाले। इधर पीड़ित की तहरीर अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, जेई, एसएसओ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। लोगों में बिजली विभाग के खिलाफ भारी रोष है।


नगर के ईदगाह रोड पर साजिद का मकान है। उसके घर के उपर से हाइटेंशन लाइन जा रही है। बताते हैँ कि गुरुवार की रात को साजिद, उसकी 52 वर्षीय पत्नी इशरत, 27 वर्षीय पुत्री निक्की, 25 वर्षीय पुत्र अल्लू और धेवता अनीफ अपने घर के सामने चबूतरे पर खाट डालकर सो गए। बताते हैँ कि रात में करीब 12 बजे यह हाइटेंशन तार टूटकर गिर पड़ा। इसकी चपेट में आने पर इशरत, निक्की, अल्लू की मौके पर ही मौत हो गई जबकि साजिद और अनिफ़ झूलस गए। इधर चीख पुकार सुनकर साजिद का भाई असलम भी मौके पर पहुंच गया। असलम भी तार की चपेट में आकर झूलस गया। इधर चीख पुकार सुनकर आस पड़ोस के लोग आ गए। कुछ लोग आधा किमी दूर स्थित बिजली के पर पहुंच गए। बताते हैँ कि बिजलीघर पर मौजूद कर्मचारी सो रहे थे। शोर सुनकर थाने से दो सिपाही भी निकल आए, जिन्होंने बिजली की आपूर्ति बंद कराई। इधर घटना की जानकारी होते ही एसडीएम कल्पना जायसवाल, सीओ सुनील कुमार, कोतवाल संजीव शुक्ला मौके पर पहुंच गए। उन्होंने लोगों को शांत कराया। घायलों को नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
चीख आरिफ की तहरीर पर अधिशासी अभियंता रामलाल, सहायक अभियंता रामगोपाल, आदि मुहम्मद मियां कुरैशी और एसएसओ के खिलाफ धारा 338 और 304 ए के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।

आई एम खान संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बिसौली- बदायूं 8273974747

Don`t copy text!