होटल में आयोजित किया गया।शपथ ग्रहण समारोह
शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705
मसौली बाराबंकी। इनरव्हील क्लब बाराबंकी का शपथ ग्रहण समारोह शहर के एक प्रतिष्ठित होटल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डा0 वर्षा विनय कुमार व ट्रेसरार डा0 आभा वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया तथा नवनियुक्त अध्यक्ष कुसुम जैन एव सचिव बबिता बैसवार को पद एव गोपनीयता की शपथ दिलायी ।निवर्तमान अध्यक्ष अनु सिंह ने नवनियुक्त अध्यक्ष कुसुम जैन को कालर चेंज कर बधाई दी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष कुसुम जैन ने कहा कि इनरव्हील क्लब का पहला लक्ष्य महिलाओं को सशक्त बनाना है। जिसके लिए क्लब की सभी सदस्य इस कार्य में पूरा सहयोग कर रही हैं और हमारे क्लब ने इस क्षेत्र में काम भी प्रारंभ कर दिया है। इस दौरान नई टीम का गठन किया गया जिसमे कोषाध्यक्ष रेनू जैन, उपाध्यक्ष जयश्री गुटगुटिया, आई एस ओ अलका श्रीवास्तव, सीसी एडिटर विनीता जयसवाल को बनाया गया है वही कोडिनेटर के रूप मे साधना वर्मा एव रजनी वर्मा व एगसिक्यूटिव के रूप मे निरुपमा निगम एव ममता चन्दा को नामित किया गया। कार्यक्रम मे क्लब की सदस्या सिमता जैन, जयश्री गुटगुटिया, ममता चंदा, अलका श्रीवास्तव, अनु सिंह द्वारा पटेल कालेज की तीन छात्राओ की फीस देने का निर्णय लिया पूजा अग्रवाल ने जहा छात्रा को साईकिल प्रदान की वही एक चाय के होटल पर कुल्हड़ भेंट कर प्लास्टिक न प्रयोग करने के प्रति जागरूक किया।
शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705