डिप्टी सीएम बृजेष पाठक ने प्रदेश में इस वित्तीय वर्ष में 35 करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया
शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705
मसौली बाराबंकी। वृक्षारोपण महा अभियान का जनपद में शुभारंभ प्रदेष के डिप्टी सीएम बृजेष पाठक ने शहर के निकट स्थित नन्दनवन परिसर में जाकर पौधरोपण करके की। इस मौके पर बोलते हुए डिप्टी सीएम बृजेष पाठक ने कहा कि प्रदेष के मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना के तहत पूरे प्रदेश में इस वित्तीय वर्ष में 35 करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण को एक अभियान की तरह लेते हुए जन सहभागिता के माध्यम से वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाना है। उन्होंने कहा कि यदि हमें शुद्ध हवा मिलेगी तो हमारा स्वास्थ्य अपने आप सही रहेगा। स्वास्थ्य सही रहने पर ही हम अपने जीवन को सफल बना सकते हैं। वृक्ष हमारे जीवन में अत्यंत आवश्यक है। वृक्ष के बिना जीवन संभव नहीं है। उन्होंने वन विभाग द्वारा बनाये जा रहे नंदन वन में जनप्रतिनिधि को सहयोग करने का आवाहन किया। उन्होंने प्रभागीय वनाधिकारी से कहा कि नंदन वन के विकसित किये जाने हेतु जो भी कार्य योजना तैयार कर सरकार को भेजी जाएगी उसे पास कराने की हमारी जिम्मेदारी रहेगी। उन्होंने कहा की नंदन वन को इस तरह से विकसित करें कि जो व्यक्ति एक बार यहां पर आए वह बार-बार आने की चाह रखें। उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं से कहा कि आपके जीवन में जो समय एक बार आता है वह दोबारा कभी लौट कर नहीं आता है। इसलिए समय के महत्व को समझें और अपने सभी कार्यो को समय से पूरा करें जिससे आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष जनपद को 59 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित हुआ है। जनपद के निर्धारित लक्ष्य की प्रतिपूर्ति हेतु समस्त विभागों को लक्ष्य आवंटित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य वृक्षारोपण किया जाना है। उन्होंने उपस्थित छात्र छात्राओं से आवाहन किया कि यदि उनके पास कोई भी पौधा किसी के भी द्वारा लगाया गया है तो उसकी आप अपने स्तर से देखरेख करते हुए समय समय पर उसको पानी देते रहें, साथ ही आपके आसपास उपस्थित लोगों को भी वृक्षारोपण एवं उनके संरक्षण के संबंध में आवश्यक जानकारी दें और उन्हें पौधे लगाने हेतु प्रेरित करें। उन्होंने सभी से आशा और अपेक्षा की की वृक्षारोपण महा अभियान को जन सहभागिता के माध्यम से सफल बनाएंगे। प्रभागीय वनाधिकारी ने जनपद में आज वृक्षारोपण महाअभियान 2023 के तहत कराये जा रहे पौधरोपण के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष जनपद को पौध रोपण हेतु शासन द्वारा 59 लाख का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसके अंतर्गत आज जनपद के अलग-अलग स्थानों पर विभिन्न विभागों के माध्यम से पौधों का रोपण किया जा रहा है। इस मौके पर सांसद उपेंद्र सिंह रावत, जिला पंचायत अध्यक्षा राजरानी रावत, विधायक हैदरगढ दिनेश रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष शशांक कुशमेश, पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षण अधिकारी रेणु सिंह, अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी रूस्तम परवेज, मुख्य वन संरक्षण अधिकारी के. इंलागो, उपजिलाधिकारी नवाबगंज, क्षेत्राधिकारी पुलिस, सहित सभी अधिकारी कर्मचारियों ने नंदन वन, जिन्हौली में वृक्षारोपण कर प्रकृति को हरा भरा बनाने का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने उपमुख्यमंत्री को बुके देकर स्वागत किया।
शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705