घोषणा मंत्री जितिन प्रसाद जी जैदपुर बीबीपुर कोठी की खटारा सड़क का मुआयना करके अपने लोक निर्माण विभाग की हकीकत जान लीजिये। बाराबंकी के पी डब्लू डी विभाग के उच्च अधिकारी कुंभकरण की नींद में सोए हुए हैं।
नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211
ख़टारा सड़क पर आने जाने वाले हज़ारों राहगीर और क्षेत्रीय जनता चोट खाकर घायल हो चुकी है, जिसका इलाज कौन करवाएगा पी डब्ल्यू डी मंत्री बताएं कि सड़क बनाना तो स्वप्न की बात रही, क्या गड्ढों से पूछकर गड्ढों को भरा जाएगा राज्य मंत्री, सांसद, जिला अध्यक्ष, एमएलए, एमएलसी, इस रोड पर अपने गाड़ी का शीशा बंद करके आये दिन निकलते रहते हैं, किसी ने जनता के दर्द को बाँटना मुनासिब नहीं समझा। बाराबंकी के जनप्रतिनिधि केवल फोटोग्राफी, अखबारबाजी, सोशल मीडिया की राजनीति में व्यस्त है। उपरोक्त 11 किमी मार्ग का शिलान्यास 21 सितम्बर 2022 को भाजपा सांसद द्वारा करके फोटोग्राफी कराके भारी भरकम अखबार बाजी करवाई गई है। अब जिले की जनता को खटारा सड़क का निर्माण चाहिए।भाजपा सांसद द्वारा शिलान्यास के दस महीने बीत रहे हैं, उक्त मार्ग का डामरी करण तो दूर,गड्ढों को भी अभी तक नहीं भरा गया है।*
बाराबंकी| जैदपुर बीबीपुर कोठी मार्ग की 11 किमी सड़क का डामर कई सालों से उखड़ चुका है, पूरी सड़क गड्डों में तब्दील हो गई है। जब कि भाजपा सरकार अपने कार्यकाल का 7वाँ वर्ष पूर्ण कर रही है, फिर भी उक्त खटारा सड़क पर डामरी करण तो दूर सड़क के गड्ढों को भी लोक निर्माण विभाग द्वारा नहीं भराया गया है। उल्लेखनीय है कि बीबीपुर ग्राम में मां दुर्गा जी का विशाल ऐतिहासिक प्राचीन मन्दिर निर्मित है, जहां हजारों दर्शनार्थी मंदिर की पूजा अर्चना हेतु आते रहते हैं। उक्त सड़क के खटारा हो जाने से रोड पर चलने वाले प्राइवेट वाहन ई-रिक्शा, ऑटो, टेम्पो, भी बंद हो चुके हैं। अब केवल 11 किमी तक आने जाने के लिए जैदपुर से कोठी तक अपने निजी साधन से ही राहगीरों का आवागमन होता है। उक्त मार्ग पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम उपनगरीय डिपो की दो रोडवेज बस भी संचलित होती थी, जो रोड के खटारा हो जाने से 04 वर्ष से बंद हो गई हैं, अब केवल राम भरोसे खटारा रोड पर राहगीर और क्षेत्रीय जनता आ जा सकती है। विदित हो कि ऊपरोक्त खटारा सड़क पर डामरी करण के लिए भाजपा सांसद उपेंद्र सिंह रावत 21 सितंबर 2022 को शिलान्यास करके अपने नाम का परचम भी लहरा चुके हैं, लगभाग 10 माह बीत चुके हैं, सड़क पर डामरी करण तो स्वप्न रहा। सड़क के गड्ढे तक को भी नहीं भरा गया है। बारिश हो जाने के बाद तो पूरी सड़क ताल तलैया में तबदील हो जाती है। उक्त मार्ग से गुज़रने वाले स्कूल वाहन भी अभिभावको से मोटी रकम सड़क खराब होने का बहाना बताकर ऐंठते हैं। स्कूल आने जाने वाले बच्चों का भविष्य बर्बाद हो रहा है। दिलचस्प बात यह है कि उक्त खटारा रोड से जिला पंचायत अध्यक्ष, खाद्य रसद राज्यमंत्री, भाजपा सांसद वर्तमान तथा निवर्तमान, विधायक विधान परिषद,सदस्य व जिला प्रशासन के तमाम उच्च अधिकारी भी आये दिन गुजरते रहते हैं। सड़क की दुर्दशा देखकर अपने वाहनों के शीशे चुपचाप ड्राइवर से बंद करा कर यात्रा पूरी करते हैं। गौरतलब है की प्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग में जितिन प्रसाद जनपद बाराबंकी के प्रभारी मंत्री भी हैं। आए दिन बड़े-बड़े मंचों से घोषणा करते हैं कि सड़को का भरपूर विकास होगा। सड़कें गड्ढ़ा मुक्त कर दी जाएंगी, कई बार संवाददाता ने अपने कानों एवं आंखों से विधान सभा सदन के अंदर पी डबलू डी मंत्री जितिन प्रसाद के वक्तव्यों को सत्र के दौरान सुना है।लेकिन अफ़सोस है कि घोषणा मंत्री जितिन प्रसाद की कथनी और करनी में स्पष्ट अंतर परिलक्षित हो रहा है। चौकी की बात चौका तक नहीं लागू हो पा रही है। उक्त जैदपुर बीबीपुर कोठी मार्ग से लगभाग दो दर्जन गांव जिसमें बीबीपुर, मांदुपुर, इसरौली सारी, रसूलपुर, मुक्खीपुर, अमीनपुरवा, मचौची, फतुल्लापुर, उसमानपुर, अज्जौवा, कुम्हरावा, रसूलाबाद बिहारी लाल, शिवाला का पुरवा, चान्दूपुर, सराय पुरखू, नौबस्ता, कोठी, अलुवामऊ, सराय मुदीउद्दीन पुर, दौलतपुर, बरेहटा, मोहब्बतपुर, जैदपुर, आदि ग्रामों की जनता तथा प्रतिदिन मंदिर आने वाले दर्शनार्थी और छात्र – छात्राएं, हजारों की संख्या में आवागमन रहता है। प्रदेश की भाजपा सरकार को कोसने के सिवाय दूसरी बददुवा मुंह से नहीं निकलती है। जब भी जिले के प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद बाराबंकी आये तो एक बार अपनी कार से बायीं रोड उक्त 11 किमी खटारा रोड की यात्रा करके प्रदेश सरकार की साफ सुथरा छबि खराब करके बदनामी कराने वाले पी डबल्यू डी विभाग के उच्च अधिकारीयों के काले कारनामो की हकीकत जान ले। जिस से अगामी 2024 में भाजपा वापसी में रोड़ा (बाधक) बन रहे लाल फीता शाही के क्रियाकलापों से भली भांति से मंत्री जी रूबरू हो सकें। जब पीडबल्यू डी मंत्री के पिता जितेन्द्र प्रसाद जी कांग्रेस पार्टी से यू.पी. के अध्यक्ष हुआ करते थे तो उन्होेंने पूरे उत्तर प्रदेश में विकास की आंधी बहा दी थी। लेकिन उन्हीं के पुत्र जितिन प्रसाद जी केवल घोषणा मंत्री साबित हो रहे हैं।नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211