वेदों मे परमात्मा का पवित्र प्रकाश ज्ञान और विज्ञान समाहित है………

शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705

मसौली बाराबंकी। वेद सभी सत्य विद्याओं की पुस्तक है। वेद सार्वजनिक, सर्वकालिक और सार्वदेशिक हैं । वेदों मे परमात्मा का पवित्र प्रकाश ज्ञान और विज्ञान समाहित है । समाज मे व्याप्त कुरीतियों ,पाखंड, अविद्या और मतान्तरण आदि विविध व्याधियों के निवारण के लिए हमें फिर से वेदों की ओर लौटना होगा ।


आर्य समाज रसौली के संस्थापक, स्वतंत्रता सेनानी महाशय भगवान दास आर्य की 31 वीं पुण्य तिथि पर आर्य समाज मन्दिर रसौली मे आयोजित कार्यक्रम मे उक्त उद्गार प्रकट करते हुए वैदिक प्रवक्ता आचार्य सुरेश जोशी ने कहा कि स्व• महाशय भगवान दास आर्य ने स्वतंत्रता आंदोलन मे जेल यात्रा के बाद अपना सम्पूर्ण जीवन सनातन धर्म के मूल स्तंभ वेदों के प्रचार प्रसार के लिए समर्पित कर दिया । उन्होने कहा कि महाशय भगवान दास आर्य क्रान्तिकारी विचार धारा के निर्भीक, अदम्य साहसी,और जुझारू व्यक्ति थे उन्होने हिन्दू समाज के संगठन की महत्वपूर्ण आवश्यकता को ध्यान मे रखकर शहाबपुर, प्रतापगंज, मुबारक पुर, करपिया तथा सुरसंडा आदि ग्रामों मे आर्य वीर दल की शाखाएं लगायीं और इन शाखाओं को संचालित करने के लिए वह भोर मे चार बजे प्रतिदिन कोशों पैदल चलकर जाते थे । आर्य प्रतिनिधि सभा उ प्र के पूर्व पदाधिकारी पंडित राम मोहन ओझा ने कहा कि आज हम जिन महाशय जी को श्रद्धा सुमन समर्पित करने के लिए एकत्र हुए हैं उन्होने ‘कृण्वन्तो विश्वमार्यम ‘ के लक्ष्य को ध्यान मे रखकर अपना समग्र जीवन वेद प्रचार ,शुद्धिसंस्कार, नारी उद्धार, गौवंश की रक्षा तथा हिन्दू समाज के संगठन के लिए समर्पित कर दिया । उनका जीवन हम सबके लिए सदैव प्रेरणा का स्रोत रहेगा । कार्यक्रम मे छोटे -छोटे बच्चों सुशांत आर्य और हर्षाली आर्य ने अपने सुमधुर भजनों से उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया । आर्य समाज के मंत्री शांति स्वरूप आर्य ने उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम मे जिला आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान राम कुमार श्रीवास्तव, अंतरंग सदस्य डा• आर एन आर्य, अर्जुन यादव, राजीव कुमार अवस्थी , विजय कुमार गुप्त, ओंकार नाथ मौर्य सहित काफी संख्या मे लोग उपस्थित थे ।शान्ती देवी  अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705

Don`t copy text!