बिजली विभाग के अधिकारियों की घोर लापरवाही, आखिर एक और लाइनमैन हादसे का शिकार हुआ लाइनमैन, की हालत गंभीर, बदायूं रेफर

मुकीम अहमद अंसारी

भवानीपुर लाइन का शटडाउन लेकर लाइन के पोल पर ठीक करने चढ़ा था।

सहसवान। नगर मैं एक और लाइनमैन हादसे का शिकार हुआ लाइनमैन नफीस अहमद चढ़ा था शटडाउन लेकर पोल पर लेकिन जिम्मेदारों ने बिना सूचना के ही सप्लाई चालू कर दी जिससे पोल पर चढ़ा लाइनमैन नफीस करंट लगते ही नीचे गिर गया जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है आनन-फानन में राहगीरों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसवान लेकर गए यहां पर डॉक्टरों ने उसे गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज बदायूं रेफर कर दिया यहां पर उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है बदायूं राजकीय मेडिकल कॉलेज से लाइनमैन को अलीगढ़ के लिए रेफर किया गया है हुई है लाइनमैनों पर नहीं है कोई उपकरण जो के पोल पर चढ़कर काम करते हैं जो हाथ के दस्ताने तक नहीं होते है आपको बता दें विद्युत विभाग की लापरवाही काफी लंबे समय से देखने को मिल रही है ऐसा ही वाक्या कई बार हो चुका है इससे पहले लाइनमैन फुरकान उर्फ गुड्डू भी इसकी चपेट में आ चुके हैं जिसमें विभाग के कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध बनी रहती है देखने को मिला है गुटबाजी के चलते भी जो लोग फीडर पर कार्य करते हैं शटडाउन तो लाइनमैन के कहने से कर देते हैं लेकिन बिना उनकी सूचना दिए ही लाइन चालू कर देना आम बात हो चुकी है अब देखना है कि इसमें जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी एवं अधिकारियों पर क्या कार्रवाई अमल में लाई जाती है।
इस बाबत जब जेई सतेंद्र कुमार से दूरभाष द्वारा बात की तो उनका कहना है लाइनमैन नफीस ने नगर का शटडाउन व भवानीपुर का शटडाउन लिया था और काम सिलयारी ग्रामीण पर कर रहा था इसलिए उसके साथ यह हादसा हो गया

*एसएम न्युज24 टाइम्स, बदायूं*

Don`t copy text!