थाना मुजरिया में एक दिलचस्प मामले में धारा 420 506 में एक व्यक्ति के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई।

मुकीम अहमद अंसारी

सहसवान। थाना मुजरिया में एक दिलचस्प मामले में धारा 420 506 में एक व्यक्ति के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है I

जानकारी के मुताबिक थाना मुजरिया क्षेत्र के ग्राम वित्तरोई निवासी एक महिला ने टेनी उर्फ नेम पाल पुत्र नवाब निवासी ग्राम बितरोई के विरुद्ध दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया की प्रार्थी के लड़का जुबेर की शादी छह महा पूर्व कस्बा सखानू थाना अलापुर की निवासिनी एक लड़की के साथ हुआ था आरोप है लड़की शादी के बाद से बिस्तर पर लघु शंका कर देती थी जिससे उसके ससुराल जन काफी परेशान थे ससुराल जनों में युवती के पिता को बुलाकर युवती को उसके घर वापस भेज दिया आरोप है युवती वह उसके पिता ने पुलिस कार्रवाई करने के उद्देश्य संबंधित पुलिस को प्रार्थना पत्र प्रेषित कर दिए जिस पर संबंधित थाना पुलिस जांच कर रही थी बताया जाता है इसी बीच गांव का ही टेनी उर्फ नेम पाल पुत्र नवाब ने आकर उनसे कहा कि वह दोनों पक्षों का फैसला करा देंगे ₹100000 खर्च होगा पीड़िता ने उपरोक्त एनी उर्फ नेमपाल को ₹40000 नकद दे दिए ₹ 60,000 फैसला होने के बाद देने का वायदा कर दिया कई माह बाद भी जब उपरोक्त दोनों लोगों का फैसला नहीं हो पाया पुलिस कार्यवाही बढ़ती चली गई तब पीड़िता ने टेनी उर्फ नेम पाल से अपनी दिए गए पैसे वापस मांगे तो वह गाली गलौज करते हुए जान से मार देने की धमकी देने लगा जिस पर पीड़िता ने उपरोक्त टेनी उर्फ नेम पाल के विरुद्ध धारा 420 506 में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश प्रारंभ कर दी है I

*मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज 24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984*

Don`t copy text!