आठवीं मोहर्रम का मेहंदी जुलूस शान शौकत एव अकीदत के साथ निकाला गया।
शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705
मसौली बाराबंकी। कस्बा मसौली व बांसा में आठवीं मोहर्रम का मेहंदी जुलूस शान शौकत एव अकीदत के साथ निकाला गया। हजरत कासिम की शहादत की याद में निकले जुलूस में पूर्व विधायक रामगोपाल रावत ने शिरकत या हुसैन या हुसैन की सदाये लगायी तथा खाद्य सामग्री का वितरण किया।
आठवीं मोहर्रम का जुलूस कस्बा बांसा शरीफ में कस्बा सहादतगंज, रामपुर , चक, रहरामऊ धनकुटी का जुलूस गांव की गलियों में निकाला गया हजारो की संख्या में हुसैन के अकीदतमंदों ने हाथ मे अलम लेकर या हुसैन या हुसैन की सदाओं के साथ जिस गली में निकले वहां के लोग ग़मगीन हो गये। इसी क्रम में कस्बा मसौली में आठवीं मोहर्रम के अलम का जुलुस सादगी एव गमगीन मौहोल में निकाला गया। पूर्व विधायक रामगोपाल रावत, पूर्व जिला पंचायत सदस्य शकील सिद्दीकी, पूर्व प्रधान राममूर्ति यादव, असगर अली, अशोक यादव, विकास यादव, हफ़ीज राइन, कलीम राइन, अली असगर राइन, मुन्ना टेलर्स, इरशाद राइन, तुफैल सिद्दीकी, गुफरान अंसारी, शाकिर अली आदि लोगो ने मातमी जुलुस में शामिल होकर हजरत इमाम हुसैन (रजि0) को याद किया
शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705