पंच भौतिक तत्वों से यह मानव शरीर बना है ।आचार्य सुरेश जोशी
शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705
मसौली बाराबंकी । पंच भौतिक तत्वों से यह मानव शरीर बना है । मनुष्य यदि उन पांच तत्वों आकाश, वायु ,अग्नि, जल व पृथ्वी का सही -सही उपयोग करना सीख जाये तो वह स्वयं का चिकित्सक बन सकता है । आर्य समाज दशहराबाग अन्तर्गत आर्यावर्त साधना सदन मे गत 1जूलाई से चल रहे ” वेद ज्ञान गंगा प्रवाह ” कार्यक्रम मे उक्त विचार प्रकट करते हुए वैदिक प्रवक्ता आचार्य सुरेश जोशी ने कहा कि मानव शरीर मे 85 प्रतिशत जल है अतः शरीर को सबसे अधिक आवश्यकता जल की है । उसके लिए उसे प्रतिदिन दूध, छांछ ,लस्सी,शर्बत, नारियल पानी तथा शुद्ध शीतल जल का सेवन करना चाहिए। मगर दुर्भाग्य कि आज का मानव इनकी जगह पर चाय ,काफी , शराब , कोल्ड ड्रिंक, बीड़ी सिगरेट, गुटका ,तम्बाकू आदि अभक्ष्य पदार्थो का प्रयोग कर अपने शरीर को व्याधियों का घर बना रहा है ।
आचार्य जोशी ने कहा कि देश, धर्म और मानवता की सेवा बुद्धिमान हीं कर सकते हैं । ईश्वर ने मानव को बुद्धि का अनमोल उपहार दिया है । उसी बुद्धि का प्रयोग कर मानव चन्द्रमा तक पहुंच चुका है । गायत्री महामंत्र मे हम ईश्वर से सुबुद्धि मागते हैं । उन्होने उपस्थित लोगों से नित्य ओ३म का जप करने का आह्वान किया । कार्यक्रम मे पंडित रमापति अवस्थी ,राजीव अवस्थी,अर्जुन देव , राजेश्वरी सिंह,प्रेमचंद , सुरेश वर्मा ,,लक्ष्मी शुक्ला,रंजना अवस्थी ,पुष्पादेवी आदि काफी संख्या मे लोग उपस्थित थे । प्रतिदिन सायंकाल चार बजे से पांच बजे तक चलने वाले इस कार्यक्रम का समापन 1 अगस्त को यज्ञ की पूर्णाहुति के साथ सम्पन्न होगा ।
शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705