कोतवाली परिसर में पौधा रोपण करते हुए क्राइम इंस्पेक्टर गंगा सिंह

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज 24 टाइम्स) बदायूं 9719216984

वृक्षारोपण के बुनियादी लाभों में से एक है

बदायूं। बिल्सी कोतवाली परिसर में पौधा रोपण करते हुए क्राइम स्पेक्टर गंगा सिंह ने कहा स्वास्थ्य जीवन व वातावरण के लिए पेड़ बहुत ही जरूरी है वृक्षारोपण के बुनियादी लाभों में से एक यह है कि वे जीवन देने वाली आक्सीजन प्रदान करते हें और जानवरों द्वारा छोड़ी गई कार्बन डाई आक्साइड को अवशोषित करते हैं। हालांकि पेड़ न सिर्फ हमें आक्सीजन देते हैं बल्कि फल,लकड़ी, फाइबर, रबर आदि ओर भी बहुत कुछ,प्रदान करते हैं।  पेड़ पशुओं और पक्षियों के लिए आश्रय का भी काम करते हैं। मानव को चाहिए के घर के बाहर एक पेड़ जरूर लगाएं और लोगों को आकर्षित करें कि पेड़ लगाने के लिए पेड़ से वातावरण शुद्ध होता है।  इस मौके पर रहे सुनील कुमार अबरार हुसैन सुनील ढाका आदि मौजूद रहे।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज 24 टाइम्स) बदायूं 9719216984

Don`t copy text!