एचडीएफसी बैंक मैं कैसियर ₹4 के स्थान पर ₹8 का भुगतान कर दिए जाने के बाद खाताधारक द्वारा कैसियर को भुगतान वापस अमानत में खयानत का मामला थाना सिविल लाइन में खाताधारक के खिलाफ नाम दर्ज रिपोर्ट कराई

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज 24 टाइम्स) बदायूं 9719216984

बदायूं। खेड़ा नवादा पर स्थित एचडीएफसी बैंक में कैसियर द्वारा एक ग्राहक द्वारा खाते से निकाले गए 4 लाख रुपए के स्थान पर 8 लाख रुपए का भुगतान दिए जाने के बाद खाताधारक द्वारा कैशियर को भुगतान वापस ना करने पर अमानत में खयानत का मामला थाना सिविल लाइन में खाताधारक के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है l
जानकारी के मुताबिक खेड़ा नवादा पर स्थित एचडीएफसी बैंक में खाताधारक अजय बाबू गुप्ता पुत्र रामधर गुप्ता निवासी कलान शाहजहांपुर ने खाते से 4 लाखों रुपए का भुगतान निकाला था परंतु कैसियर द्वारा धोखे से 4 लाख रुपए के स्थान पर 8 लाखों रुपए का भुगतान कर दिया गया भुगतान लेकर खाताधारक घर चला गया जब शाम को कैसियर द्वारा गैस का मिलान किया गया तो केस में 4 लाख रुपए कम पाए गए वाउचर मिलाने वा सीसीटीवी फुटेज देखने पर प्रार्थी को पता चला की प्रार्थी ने धोखे से खाताधारक अजय बाबू गुप्ता को उनको खाते से निकाले गए 4 लाख रुपए के स्थान पर धोखे से 8 लाख रुपए का भुगतान कर दिया गया तत्काल उनके मोबाइल पर अजय बाबू गुप्ता से संपर्क किया गया तो अजय बाबू गुप्ता ने भुगतान 4 लाख रुपए ज्यादा लेनी की बात तो स्वीकार की परंतु कई दिनों से वह बैंक में भुगतान बापस करने नहीं आ रहे तथा मोबाइल की कॉल भी रिसीव नहीं कर रहे जिससे लगता है कि उन्होंने शाखा के भुगतान में हेराफेरी करके 4 लाख रुपए का भुगतान गबन कर लिया है कैशियर अशोक कुमार सिंह के प्रार्थना पत्र पर उपरोक्त अजय बाबू गुप्ता पुत्र रामधर गुप्ता निवासी कलान जनपद शाहजहांपुर के विरुद्ध धारा 406 में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है l

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज 24 टाइम्स) बदायूं 9719216984

Don`t copy text!