निकाह के 4 माह बाद ही संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की हुई मौत

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज 24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

सहसवान। निकाह के 4 माह बाद ही संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की हुई मौत तथा ससुराल जनों द्वारा परिजनों को बिना सूचना दिए शव को सुपुर्द ए खाक किए जाने के बाद मृतक नवविवाहिता के पिता ने जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित करते हुए पुत्री के शव का चिकित्सीय परीक्षण कराए जाने की मांग की जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिला मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस को मृत का के शव को दफनाए गई कब्रिस्तान से निकलवा कर चिकित्सीय परीक्षण कराए जाने के निर्देश दिए जिस पर उप जिला मजिस्ट्रेट पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रभारी निरीक्षक ने भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर कब्रिस्तान से मृत का का शव निकालकर सब को चिकित्सीय परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय भेजा है l


ज्ञात रहे जनपद संभल के थाना धनारी के ग्राम हिम्मतपुरा निवासी रईस अहमद की पुत्री महक का निकाह 4 अप्रैल वर्ष 2023 को थाना कोतवाली सहसवान क्षेत्र के ग्राम भवानीपुर खेरू निवासी मुस्ताक अली के साथ किया था परंतु महक की 27 जुलाई को संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो जाना परिजनों को बगैर सूचना दिए सब को कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किए जाने से नाराज मृतक युवती के पिता रईस अहमद ने जिलाधिकारी बदायूं मनोज कुमार प्रार्थना पत्र सौंपते हुए अवगत कराया कि उसकी पुत्री के शव का चिकित्सीय परीक्षण कराया जाए जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिला मजिस्ट्रेट प्रेमपाल सिंह को मजिस्ट्रेट नामित करते हुए मृतका का का शब कब्रिस्तान से निकलवा कर चिकित्सीय परीक्षण कराए जाने के निर्देश दिए lजिला अधिकारी के निर्देश पर उप जिला मजिस्ट्रेट प्रेमपाल सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी श्याम नारायण सिंह प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह नायब तहसीलदार आनंग राज सिंह भारी पुलिस बल के साथ ग्राम भवानीपुर खे रू कब्रिस्तान पहुंचे जहां उन्होंने 27 जुलाई को दफन की गई महक के शव को मजदूरों के माध्यम से कब्र से निकलवाया तथा उसे सील करके पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेजा है l

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज 24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

Don`t copy text!