गैर कानूनी तरीके से इनामी योजना की आड़ मे सट्टा और ठगी की दूकान..

शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705

मसौली बाराबंकी । प्रसिद्ध धार्मिक नगरी महादेवा के पवित्र मेले मे लोधेश्वर महादेव का आषीश प्राप्त करने का विश्वास लेकर सैकड़ो मील पैदल चलकर कांवड़ उठाकर आने वाले कावड़ियों को मेले मे गैर कानूनी तरीके से चल रही इनामी योजना की आड़ मे सट्टा और ठगी की दूकान उन भोले के भक्तों की जेबें खाली करके उन्हे कौड़ी- कौड़ी का मोहताज बना रही है । मेले मे निर्वाध चल रहा यह लूटपाट केंद्र इस बात का पक्का प्रमाण है कि इस गैरकानूनी धंधे को स्थानीय प्रशासन का पूरा संरक्षण प्राप्त है ।

एक ओर योगी सरकार कावड़ियो के स्वागत, सम्मान और उत्साह वर्धन के लिए हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा करती है वहीं मेले मे मन्दिर के पीछे अभरण के पास बेखौफ चल रही इनामी योजना के नाम पर लूट की दूकान कावड़ियो को लालच दिखा कर उन्हे कंगाल बना रही है । विश्वस्त सूत्रों के अनुसार सावन माह के प्रत्येक सोमवार को रात 12 बजे से सुबह 8 बजे तक चलने वाले इस धंधे मे उसके संचालक 3 से 4 लाख रुपए हर रोज कमाते है। इस धंधे की अकूत कमाई के चलते स्थानीय प्रशासन उस ओर आंख उठाकर देखना भी मुनासिब नहीं समझता है । जानकारी के अनुसार लखनऊ का एक मुस्लिम व्यक्ति जिसे वहां “भोला” के नाम से जानते हैं धंधे का मुख्य संचालक है उसके साथ कमाल ,बोलतूखान,सरोजखान, अहमदखान,और सचिन आदि करीब चालीस लोगों की टीम धंधे मे लगी हुई है । ठगी की इस दूकान पर तमाम लुभावने इनामी आइटम लगा रखे हैं । यहां 50 रूपये मे तीन टोकेन देते हैं । जब कावड़िया वहां पहुचते हैं तो वहां काउन्टर पर बैठे संचालक कोडवर्ड “अरगा” बोलते हैं बस उनके आदमी सक्रिय हो जाते हैं धंधे बाजों के साथी 50 के टोकेन पर 220 नम्बर पाते हैं फिर वह 1500 रूपया जमा करते हैं और 3000 रूपए पा जाते हैं उनकी देखा देखी जब कावड़िये दांव लगाते हैं तो उनके हाथ सिफर लगता है और देखते हीं देखते उनकी जेब साफ हो जाती है ।  इस संवाददाता ने जब धंधे के संचालकों से पूछा कि आपने मेले मे इस दूकान को संचालित करने का कोई परमीशन लिया है ? तो संचालक बताया कि एस डी एम राम नगर से परमीशन है । परमीशन दिखाने को कहने पर बोले कि परमीशन मौखिक मिला है ।

शान्ती देवी  अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705

 

Don`t copy text!