मास्क / सैनीटाइजर के मूल्य और उपलब्धता के सम्बंध में खाद्य एवं रसद विभाग के अधिकारियों निरीक्षक/

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

बाराबंकीजनपद बाराबंकी में मास्क और सैनीटाइजर के मूल्य और उपलब्धता के सम्बंध में खाद्य एवं रसद विभाग के अधिकारियों/निरीक्षक/औषधि प्रषासन विभाग के निरीक्षकों की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 16.03.2020 को औषधीय प्रतिष्ठानों की जाॅच की गयी।
टीम में श्री सन्तोष विक्रम शाही, जिला पूर्ति अधिकारी, बाराबंकी, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, इमरान मन्जूर, आपूर्ति निरीक्षक-नवाबगंज, औषधि निरीक्षक तथा खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारी/निरीक्षक सम्मिलित रहें।
नवाबगंज क्षेत्रान्तर्गत मोहल्ला घोसियाना में कुल 10 फुटकर औषधि विक्रेता तथा मोहल्ला मुंशीगंज में 03 थोक औषधि प्रतिष्ठानों की जाॅच की गयी, 02 फुटकर प्रतिष्ठानों पर मास्क का मूल्य अधिक लिया जाना पाया गया, जिसके सम्बंध में यथोचित कार्यवाही की जा रही है। सभी विक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि व्यापक जनहित के दृष्टिगत स्टाक में पर्याप्त मात्रा में मास्क और सैनीटाइजर की उपलब्धता सुनिश्चित रखें तथा निर्धारित मूल्य पर ही बिक्री करें। इसके अतिरिक्त दुकान पर मास्क और सैनीटाइजर का विक्रय मूल्य और स्टाॅक की स्थिति भी अनिवार्य रूप से प्रदर्शित की जायें।

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

Don`t copy text!