ज्ञानवापी सर्वे पर मुस्लिम पक्ष का बयान,अफवाह फैलाई तो एएसआई सर्वे से हटेंगे
समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714
वाराणसी के बहुचर्चित ज्ञानवापी परिसर की सर्वे के बीच मुस्लिम पक्ष यानी अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी की ओर से बड़ा बयान आया है। मुस्लिम पक्ष ने सर्वे को लेकर अफवाह फैलाने का आरोप लगाते हुए प्रक्रिया से अलग होने की चेतावनी दी। दरअसल, ज्ञानवापी में एएसआई सर्वे के तीसरे दिन शनिवार को हिंदू पक्ष की वादिनी महिला और अधिवक्ताओं ने दावा किया कि तहखाने में मूर्तियों और मंदिर के टूटे हुए खंभों के अवशेष मिले हैं। हिंदू पक्ष के दावों पर मुस्लिम पक्ष ने रविवार को प्रतिक्रिया दी और दावों को अफवाह करार देते हुए इसे रोकने की बात कही। ज्ञानवापी में एएसआई सर्वे के बीच हिंदू पक्ष का दावा है कि तहखाने में मूर्तियों और मंदिर के टूटे हुए खंभों के अवशेष मिले हैं। मुस्लिम पक्ष ने इन दावों को खारिज किया है। रविवार को मसाजिद कमेटी के अधिवक्ता ने इस मामले में बड़ा बयान भी दिया।
समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714