अमृत भारत योजना के तहत 36 करोड़ रुपये से होगा बाराबंकी रेलवे स्टेशन का विकास, रंग लाये सांसद उपेन्द्र रावत के अथक प्रयास

बाराबंकी: रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

बाराबंकी जनपद के लोकप्रिय सांसद उपेन्द्र सिंह रावत के अथक प्रयास से अमृत भारत योजना के अन्तर्गत बाराबंकी जंक्शन की जल्द बदलेगी तस्वीर ।बाराबंकी के सांसद उपेन्द्र सिंह रावत के अथक प्रयास से माननीय रेलमंत्री जी को एक प्रस्ताव दिया गया था जिसमें सांसद के द्वारा बाराबंकी जंक्शन व हैदरगढ़ रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत चयनित करने की मांग की गयी थी माननीय रेल मंत्री जी ने बाराबंकी जंक्शन व हैदरगढ़ रेलवे स्टेशन को उक्त योजना के अंतर्गत विकसित करने की स्वीकृति प्रदान की । बाराबंकी रेलवे स्टेशन के विकास के लिए 36 करोड़ रूपये मंजूर किये गए है । जिसके क्रम में आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कर कमलों द्वारा माननीय रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव की गरिमामयी उपस्थिति में वर्चुअल माध्यम से अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत बाराबंकी रेलवे स्टेशन के साथ-साथ 508 अन्य रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों का शिलान्यास किया । बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सम्बोधित किया तथा शिलान्यास पट का अनावरण किया ।

 

लोगों को सम्बोधित करते हुए सांसद जी ने कहा कि देश की आर्थिक प्रगति के साथ-साथ एकता व अखंडता को बनाये रखने में रेलवे अहम भूमिका निभाता है । सांसद उपेन्द्र रावत ने बताया की बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर नये भवन के निर्माण के  साथ -साथ पोर्टिको का प्रावधान, द्वितीय प्रवेश पर भी नयेस्टेशन भवन एवं सर्कुलेटिंग एरिया का निर्माण व विकास, स्टेशन भवन में यात्रियों के लिए फूड प्लाज़ा, बेहतर प्रकाश व्यवस्था, आधुनिक प्रतीक्षालय बेबी फीडिंग कक्ष कैफेटेरिया एवं रिटेल सुविधाएं आरामदायक टिकाऊ एवं आधुनिक फर्नीचर एक स्टेशन एक उत्पाद के कम से कम 2 स्टाल एग्जीक्यूटिव लाउंज एवं व्यवसायिक बैठकों के लिए स्थान लॉकर रूमसर्कुलेटिंग एरिया में यात्रियों के आगमन एवं प्रस्थान हेतु चौड़ी सड़कों का प्रावधान, सुनियोजित पार्किंग क्षेत्र, बेहतर प्रकाश व्यवस्था, विकास यात्रियों की सुगमता एवं मार्गदर्शन हेतु अच्छी दृश्यता एवं सौंदर्य युक्त चाइनीस एवं सेरेमोनियल फ्लैग का प्रावधान जल निकासी की समुचित व्यवस्था सर्कुलेटिंग एरिया में बेहतरीन यात्री अनुभव हेतु रेल कोच से रेस्टोरेंट का प्रावधान, 12 मीटर चौड़े फुट ओवरब्रिज का निर्माण, जिसका रूफ प्लाजा के रूप में विकास,दिव्यांग जनों हेतु आवश्यक आधुनिक सुविधाओं का विकास,उच्च स्तरीय प्लेटफार्म, प्लेटफार्म सतह का सुधार, यात्रियों के बैठने हेतु पर्याप्त सेड एवं आधुनिक सुविधाओं से युक्त यात्री प्रसाधन,रैंप एवं स्वचालित सीढ़ियों का प्रावधान, एलईडी आधारित स्टेशन नेम  बोर्ड, आधुनिक कोच गाइडेंस एवं ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड, सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु सीसीटीवी कैमरा, फ्री वाई-फाई की सुविधा, जीपीएस क्लॉक एवं स्वचालित यात्री उद्घोषणा का प्रावधान आदि । सांसद जी ने मा0 प्रधानमंत्री जी व मा0 रेलमंत्री जी का उक्त कार्यों के लिए जनपद वासियों  की तरफ़ से बहुत बहुत धन्यवाद दिया एवं आभार प्रकट किया ।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शशांक कुशमेश, विधायक दिनेश रावत, एम.एल सी. अंगद सिंह , पूर्व विधायक शरद अवस्थी, भाजपा नेता नवीन सिंह राठौर तथा तमाम भाजपा कार्यकर्ता के साथ रेलवे मंडल रेल प्रबंधक उत्तर रेलवे सहित रेलवे के अधिकारी गण व कर्मचारी भारी संख्या में मौजूद रहे।बाराबंकी: रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

Don`t copy text!