जनपद में पौराणिक महत्व के घाटों का होगा मरम्मत व सौंदर्यीकरण, गंगा मित्रों का रोस्टर बनाकर कराया जाये प्रशिक्षण-मुख्य विकास अधिकारी

बाराबंकी: रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

बाराबंकी: मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती एकता सिंह की अध्यक्षता में जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कक्ष में आहूत की गई। बैठक के दौरान जमुरिया नाला के शुद्धिकरण हेतु बायो मिडियेशन/फायटोरेमिडिएशन कार्य की प्रगति, जन जागरूकता गोष्ठी, घाघरा नदी, गोमती नदी, कल्याणी नदी एवं रेठ नदी के घाटों को पर्यटन के रूप में विकसित किये जाने हेतु चर्चा की गई।

बैठक में जिला पंचायतराज अधिकारी ने बताया गया कि समस्त विकास खण्ड में नदी किनारे स्थित प्रत्येक गांव में 10-10 गंगा मित्रों का चयन कर लिया गया है। शीघ्र ही इन गंगा मित्रों का रोस्टर बनाकर प्रशिक्षण कार्य कराये जाने की कार्यवाही की जायेगी। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने जिन घाटों की मरम्मत एवं सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाना है, उन घाटों को पौराणिक महत्व के अनुसार प्राथमिकता के आधार पर चयन कर लिया जाये। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि चयनित घाटों की मरम्मत एवं सौंदर्यीकरण के कार्य को तेजी से कराना सुनिश्चित करें। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिया कि चिन्हित घाटों की मरम्मत एवं सौंदर्यीकरण का कार्य खण्ड विकास अधिकारी की सहायता से मनरेगा में आवंटित बजट के माध्यम से कराया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया गया कि नदियों में प्रदूषण रोकने हेतु नदियों के किनारे पर अन्त्येष्टि स्थलों का निर्माण कार्य भी कराया जाए, जिससे शव को नदियों में बहने से रोका जा सके। बैठक के दौरान प्रभागीय निदेशक वन, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता सिंचाई, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर निकाय सहित संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।बाराबंकी: रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

Don`t copy text!