जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति तथा जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न,

बाराबंकी: रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

माता-पिता बच्चों के लिए असुरक्षित वाहनों का प्रयोग बंद करें-जिलाधिकारी, श्री अविनाश कुमार जिलाधिकारी ने स्कूली वाहनों के फिटनेस प्रमाण पत्रों की जांच एवं निर्धारित मानकों को पूरा करने के उपरांत संचालन करने के दिये सख्त निर्देश

 

बाराबंकी 08 अगस्त, 2023। जिला सड़क सुरक्षा समिति तथा जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट लोकसभागार में करते हुए जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने वाहन चलाते समय यातायात नियमों का कड़ाई से अनुपालन कराने तथा यातायात संबंधी दिये गये आदेशों का अनुपालन शत प्रतिशत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु समस्त सम्बन्धित अधिकारियों यातायात नियमों का पालन कराने एवं अपने कर्तव्यो का गम्भीरता पूर्वक निर्वहन करने के निर्देश दिये। उन्होंने संबंधित समस्त विभागीय अधिकारियों से कहा कि आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करें, जिससे कि होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके। उन्हांेने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि जो भी छात्र-छात्राएं असुरक्षित वाहनों (ई-रिक्शा) से विद्यालय आते हैं, ऐसे वाहनों से दुर्घटना होने की अधिक संभावना होती है, विद्यालय प्रशासक इन बच्चों के माता-पिता/अभिभावक से संपर्क स्थापित करके इसके प्रति जागरूक करें, जिससे माता-पिता बच्चों के लिए असुरक्षित वाहनों का प्रयोग बंद करें।

जिलाधिकारी ने सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को स्कूली वाहनों के फिटनेश प्रमाण पत्रों की जाँच कराने एवं निर्धारित मानकों को पूरा करने के उपरांत ही संचालन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सुनिश्चित करें कि स्कूली वाहनों में क्षमता से अधिक बच्चों को न बिठाया जाये। समय-समय पर स्कूल एवं कालेजों में सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूकता कार्याक्रमों का आयोजन कराने एवं अनाधिकृत वाहनो पर यात्रा न करने हेतु जानकारी मुहैया कराने के निर्देश दिए। उन्होने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को ट्रांसपोर्ट नगर बनाये जाने हेतु जानकारी प्राप्त कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को चिकित्सीय सहायता के सम्बन्ध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि 108 एम्बुलेंस व अन्य एम्बुलेंस की स्थिति को अपडेट रखें तथा दुर्घटना स्थल पर समय से पहुँचे जिससे कि घायल व्यक्ति को समय से उपचार मिल सके। जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की सहायता हेतु जागरूक किये जाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जाये तथा अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर इसके बारे में राजकीय चिकित्सालय एवं जनपद के समस्त सरकारी/प्राईवेट अस्पतालों में आने वाली जनता को बोर्ड इत्यादि लगाकर जागरूक किया जाए जिससे कि आम नागरिक भी पूर्ण जिम्मेदारी के साथ सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने के लिए प्रेरित हो। उन्होने अधिशासी अभियन्ता पी0डब्ल्यू0डी0 तथा एन0एच0ए0आई को अपने अपने मार्गो पर साईन बोर्ड, स्पीड साईन बोर्ड, ब्रेकर, जेब्रा क्रसिंग, फुटपाथ की मरम्मत एवं झाडियों को कटवाने एवं आबादी क्षेत्रों में साईन बोर्ड लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने एन0एच0ए0आई0 को निर्देश दिये कि जनपद में चिन्हित किये गये नवीन दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों/ब्लैक स्पॉट्स का टीम बनाकर निरीक्षण करें तथा सुरक्षात्मक कार्य हेतु कार्य योजना बनाकर अगले तीन दिवस में प्रस्तुत करें।

एनएचएआई द्वारा अवगत कराया गया कि भा0रा0रा0प्रा0 के अंतर्गत आने वाले मार्गों पर टोल प्लाजा में केन, एम्बुलेंस एवं पेट्रोलिंग वाहन की व्यवस्था की गई है जिसका उपयोग करने हेतु 1033 डायल कर आपातकालीन स्थिति में 24 घंटे सहायता प्राप्त की जा सकती है। मार्ग पर पेट्रोलिंग एवं आकस्मिक स्थिति हेतु वहां निरंतर तैयार रहता है जिसमें पर्याप्त स्टाफ उपलब्ध है। एंबुलेंस के आवागमन हेतु टोल प्लाजा पर एक-एक इमरजेंसी लेन उपलब्ध है।
बैठक के दौरान क्षेत्राधिकारी पुलिस, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी(प्रशा0), सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी(प्रव0), अधिशासी अभियन्ता लो0नि0वि0, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, यातायात निरीक्षक, जिला सूचना अधिकारी, एन0एच0ए0आई के कर्मचारी तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बाराबंकी: रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

 

Don`t copy text!