रूस, चीन और पाकिस्तान ने व्यापार के संबंध में बड़ा फ़ैसला लिया
समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ
अगर रूस, चीन और पाकिस्तान द्वारा लिया गया फैसला व्यवहारिक हो गया तो क्षेत्र में अमेरिकी वर्चस्व को कम करने में सहायता मिलेगी
रूस, चीन और पाकिस्तान ने फैसला लिया है कि वे डॉलर में व्यापार करने के बजाये अपनी राष्ट्रीय मुद्रा में व्यापार करेंगे।प्राप्त समाचार इस बात के सूचक हैं कि यह तीनों देश सहकारिता सहयोग संगठन शंघाई के दूसरे सदस्य देशों के साथ सहकारिता करके अमेरिकी डॉलर या ब्रितानी पाउंड के स्थान पर अपनी- अपनी राष्ट्रीय मुद्राओं में व्यापार करेंगे।तय यह है कि शीघ्र ही इस निर्णय पर अमल शुरू हो जायेगा और व्यवहारिक रूप से अमेरिकी डॉलर को अपने व्यापारिक संबंधों से खत्म कर देंगे।रूस, चीन और पाकिस्तान ने व्यापार के संबंध में डॉलर को समाप्त करने का जो निर्णय लिया है उसका शंघाई संगठन के दूसरे सदस्य देशों ने भी स्वागत किया है।कहा जा रहा है कि अगर यह फैसला व्यवहारिक हो गया तो क्षेत्र में अमेरिकी वर्चस्व को कम करने में प्रभावी सिद्ध होगा।अमेरिका ने काफी समय से चीनी और पाकिस्तानी गठबंधन के मुकाबले में दृष्टिकोण अपना रखा है और भारत के माध्यम से इन दोनों देशों पर दबाव डालने के प्रयास में है।चीन पाकिस्तान के साथ संयुक्त व्यापारिक गलियारे के माध्यम से अरब देशों की मंडियों तक पहुंच बनाना चाहता है।