नाबालिग से दुष्कर्म के अभियोग में मात्र 72 घण्टे के अन्दर,आरोप पत्र न्यायालय प्रेषित किया ………..
बाराबंकी: रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500
बाराबंकी थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत नाबालिग से दुष्कर्म के अभियोग में मात्र 72 घण्टे के अन्दर विवेचना पूर्ण करते हुए आरोप पत्र माननीय न्यायालय प्रेषित किया गया-
दिनांक 04.08.2023 को जनपद बाराबंकी के थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत वादी द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध अपनी 12 वर्षीय पुत्री के साथ दुष्कर्म कर गाली गलौज करने व जान से मारने की धमकी देने आदि आरोप के सम्बन्ध में सूचना दी गई जिसपर थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0-871/2023 धारा 376/504/506 भादवि व 3(1) द,ध व 3(2)5 एससी/एसटी व 5M/6 पाक्सो एक्ट बनाम आकाश लोनिया पुत्र सरवन लोनिया निवासी ग्राम सरथरा थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री दिनेश कुमार सिंह द्वारा जघन्य अपराध में त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित आदेश के क्रम में दिनांक 06.08.2023 को अभियुक्त आकाश लोनिया पुत्र सरवन लोनिया निवासी ग्राम सरथरा थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। उपरोक्त अभियोग की विवेचक क्षेत्राधिकारी नगर, डा0 बीनू सिंह द्वारा निरीक्षण घटना स्थल,बयान वादी एवं पीड़िता के 164 सीआरपीसी के बयान तथा वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर मात्र 72 घंटे के अन्दर विवेचना सम्पादित करते हुए दिनांक 07.08.2023 को आरोप पत्र प्रेषित कर आज दिनांक 08.08.2023 को आरोप पत्र माननीय न्यायालय में दाखिल किया गया ।
उक्त अभियोग पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 लखनऊ द्वारा चलाये जा रहे अभियान “Operation Conviction” (Investigation, Prosecution and Conviction) के तहत चिन्हित है। महिला सम्बन्धी अपराध में त्वरित विवेचना निस्तारण किये जाने के सबन्ध में उच्चाधिकारीगण द्वारा इसकी भूरि -भूरि प्रशंसा की गयी है। उक्त अभियोग में सघन परैवी कर अभियुक्त को कड़ी से कड़ी सजा दिलाये जाने की प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी।बाराबंकी: रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500