डीएम मनोज कुमार ने तौफी नगला के पास तेजी से हो रहे कटान के बाद बाढ़ पीड़ितों को गांव खाली करा कर सुरक्षित स्थान पहुंचाने के निर्देश दिए
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज 24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984
सहसवान। डीएम मनोज कुमार ने गांव तोफी नगला के पास तेजी से हो रहे कटान के बाद बाढ़ पीड़ितों को गांव खाली करा कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के निर्देश दिए थे एसडीएम प्रेमपाल सिंह ने गांव में चौपाल लगाकर गांव का सर्वे कराया और राजस्व टीम द्वारा बनाए गए सुरक्षित स्थानों पर बाढ़ पीड़ितों से पहुंचने की अपील की बता दे की तोफी नगला परसराम नगला खाली नगला वीर सहाय नगला में पानी भरा हुआ है लेकिन तोफी नगला से मात्र 50 मीटर दूरी पर गांव कटान पर आ चुका है एसडीएम प्रेमपाल सिंह और नायब तहसीलदार अनंग राज सिंह ने तहसील टीम के साथ गांव पहुंचकर बाढ़ पीड़ितों को एकत्रित किया और उन्हें राजस्व टीम द्वारा बनाए गए सुरक्षित स्थानों के बारे में बताया और वहां पहुंचने की अपील की एसडीएम ने बताया गांव के सर्वे में 116 परिवार और कुल आबादी 374 है इन सभी लोगों के सुरक्षित स्थान पर रहने की व्यवस्था कर दी गई है।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज 24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984