33 हजार हाईटेशन विद्युत लाइन पर शीशम का पेड़ गिर जाने से दो विद्युत पोल  क्षतिग्रस्त

शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705

मसौली बाराबंकी।  रविवार की मध्य रात्रि तेज हवा के साथ हुई बारिश के दौरान ग्राम डुबकी के निकट 33 हजार हाईटेशन विद्युत लाइन पर शीशम का पेड़ गिर जाने से दो विद्युत पोल  क्षतिग्रस्त हो गये। जिसकी मरम्मत सोमवार की सुबह से शुरू हुआ लेकिन कामयाबी न मिलने पर मंगलवार को पुनः कार्य शुरु हुआ और 42 घंटे बाद बिजली आपूर्ति चालू हो सकी। इस दौरान उपभोक्ता गर्मी से बेहाल रहे।

चंदौली पावर हाउस से मसौली विद्युत उपकेंद्र को सफलाई होने वाली 33 हजार हाई टेशन लाइन पर रविवार की मध्य रात्रि शीशम का पेड़ गिर जाने से दो पोल टूट गये विभाग के उच्च अधिकारियों ने संज्ञान लिया और सोमवार की सुबह से ही विद्युत लाइन पर गिरे शीशम पेड़ को हाटने के लिए कर्मचारियों को लगाया। उसके बाद पोल लगवाने और उस पर बिजली के तार खिंचाने की प्रक्रिया शुरू हुई जो मंगलवार की शाम तक चलती रही। इस दौरान उपभोक्ताओं को रामनगर से मसौली उपकेन्द्र को जोड़कर प्रत्येक फीडर को एक एक घंटे बिजली सप्लाई की  वैकल्पिक व्यवस्था की  गयी। परन्तु अधिक लोड होने के कारण रामनगर की  हाई टेशन लाइन मे भी यांत्रिक खराबी आ गयी जिससे आपूर्ति बंद कर दी गयी। करीब 42 घंटे के बाद सामान्य हुई विद्युत सफलाई के बाद बिजली कर्मियों एव उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली। विद्युत आपूर्ति के लिए एस डी ओ रामगोपाल , अवर अभियंता लालजी सिंह अपने सहयोगियों के साथ जुटे रहे।

शान्ती देवी  अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705

 

Don`t copy text!