सूरतगंज के समीप बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पर्याप्त सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489
बाराबंकी: ज़िलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने कहा कि जनपद के कुछ क्षेत्रों में बाढ़ की जहां भी समस्या है, वहां स्थिति नियंत्रण में है और राहत तथा बचाव के कार्य पूरी तत्परता से किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि रामनगर तहसील के सूरतगंज के हेतमापुर बंधे पर भी राहत और बचाव के समुचित कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पर्याप्त साधन एवं सुविधाओं की आपूर्ति कर रहा है।
Related Posts
ज़िलाधिकारी के निर्देश पर सूरतगंज के हेतमापुर बांध पर प्रतिदिन 300-350 फूड पैकेट दिन में तथा 300-350 पैकेट रात्रि भोजन के रूप में वितरित किए जा रहे है। यहां पर करीब 62-65 परिवारों के रहने के लिए अस्थायी शिविर लगाए गए हैं। इन शिविरों के पास पर्याप्त मात्रा में शौचालय बनाए गए हैं और पीने के पानी के लिए नल भी लगाए गए हैं। शिविर में रहने के लिए तिरपाल भी दिए गए हैं। इस स्थान पर रह रहे लोगों का नियमित चिकित्सकीय परीक्षण भी किया जा रहा है और अभी तक करीब डेढ़ सौ लोगों का परीक्षण उपरांत उपचार आदि किया गया है। यहां पर एक एम्बुलेंस लगी रहती है तथा सूरतगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से डॉक्टरों की टीम भी प्रतिदिन पहुंचती है। इसके अलावा अब तक करीब 27 पशुओं का टीकाकरण किया गया है तथा लगभग 240 प्रभावित पशुओं का परीक्षण भी किया गया है। फागिंग भी की जा रही है और साथ–साथ सफ़ाईकर्मी क्षेत्र की सफ़ाई के कार्य में लगे हैं। एंटी लार्वा का छिड़काव भी पर्याप्त मात्रा में किया जा रहा है। मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489