तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक सवार को रौंदा हालत गंभीर जिला चिकित्सालय रेफर
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज 24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984
सहसवान। तेज रफ्तार से आ रही डीसीएम कंटेनर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया पुलिस घायल को अस्पताल लेकर पहुंची वहां से उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया
घटना सुबह करीब 4:30 बजे स्टेट बैंक रोड चौराहे की है गांव फतनपुर टप्पा निवासी अनिल बाइक से अपने घर जा रहा था दूसरी ओर से तेज रफ्तार से आ रही डीसीएम ने उसे टक्कर मार दी वह गंभीर रूप से घायल हो गया डीसीएम चालक डीसीएम लेकर फरार हो गया घायल ने 112 पर पुलिस को सूचना दी पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया वहां से उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया आलोक ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया है।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज 24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984