ई-रिक्शा चालक के साथ की मारपीट व लूटपाट
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज 24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984
सहसवान। सहसवान के खितौरा मार्ग पर ई रिक्शा चालक से मारपीट की और नगदी लूट ले गई पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है घटना 12 अगस्त की सुबह करीब 4:30 बजे सहसवान खितौरा मार्ग की है कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मिर्धा टोला निवासी बाबू ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है ई रिक्शा चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है शनिवार की सुबह सवारी लेकर वह खितौरा गया था जब वापस आ रहा था रास्ते में तीन लोग मिले और वहबलपुर छोड़ने की बात कहने लगे और ई रिक्शा में बैठ गए और बेहबलपुर पहुंचकर उसके साथ मारपीट की उसका आरोप है ढाई हजार की नगदी भी छीन ली पीड़ित ने एक को नामजद करते हुए इनके खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज 24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984