दहेज लालचियों ने एक और रिश्ता तोड़ा पिता ने दो महिलाओं सहित आधा दर्शन लोगों के विरुद्ध दहेज प्रतिषेध अधिनियम में कराई नामजद रिपोर्ट दर्ज
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज 24 टाइम्स) बदायूं 9719216984
बदायूं। थाना अलापुर कोतवाली में पुत्री का रिश्ता तय होने के बाद दहेज लालचियों द्वारा वेगनार गाड़ी की मांग पूर्ण न करने पर रिश्ता तोड़ दीया जिससे समाज में काफी मानहानि हुई है ऐसे ही एक मामले की रिपोर्ट वार्ड नंबर 12 निवासी कस्बा आलापुर निवासी एक युवक थाना सिविल लाइन क्षेत्र के आरिफपुर नवादा निवासी दो महिलाओं सहित आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है l
थाना अलापुर कोतवाली पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में मोहम्मद मियां पुत्र मोहम्मद रफीक ने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री शबाना की शादी 6 माह पूर्व थाना सिविल लाइंस के मोहल्ला आरिफपुर नवादा निवासी नजमुल पुत्र भूरे के साथ तय की थी सगाई के समय उन्होंने काफी जेवर एवं 51786 रुपए की नगदी लगभग ढाई लाख रुपए खर्च किए सगाई के उपरांत नजमुल पुत्र भूरे के परिवार वाले चार पहिया वैगनआर गाड़ी शादी में देने के लिए दबाव बनाने लगे प्रार्थी ने असमर्थता प्रकट करते हुए बताया कि उनकी हैसियत ऐसी नहीं है कि वह वैगनआर गाड़ी दे सकें तो उपरोक्त लोगों ने जिसमें नजमुल पुत्र भूरे भूरे मास्टर पुत्र ना मालूम मुन्नी पुत्र भूरे अफसर उसैन पुत्र शहजादे फूल बानो पत्नी अफसर हुसैन मेहंदी हसन पुत्र भूरे ने एक और में कहा कि अगर आप शादी में वैगनआर गाड़ी नहीं दे सकते तो यह रिश्ता नहीं होगा उन्होंने कहा कि हम अपने पुत्र नजमुल की शादी कहीं अच्छी जगह से कर देंगे जहां हमारी सभी मांगें पूर्ण हो रही हैं l
मोहम्मद मिया ने उपरोक्त लोगों से रिश्ता न तोड़ने का अंगूठियां तथा कहा की बेटी का रिश्ता टूटने से काफी बदनामी होती है इसलिए रिश्ता ना तोड़ा जाए परंतु उपरोक्त लोग नहीं माने और उन्होंने रिश्ता तोड़ दिया l मोहम्मद मियां की प्रार्थना पत्र पर थाना अलापुर पुलिस ने दहेज प्रतिषेध अधिनियम ब धारा 500 के अंतर्गत दहेज लालचियों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज की है l
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज 24 टाइम्स) बदायूं 9719216984