ई रिक्शा में तेज गति से गाने बजा रहे रिक्शा चालक को एंटी रोमियो टीम ने पकड़ा ई रिक्शा चालक के विरुद्ध 294 धारा में अपराध पंजीकृत

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज 24 टाइम्स) बदायूं 9719216984

बदायूं। थाना वजीरगंज में महिला पुलिस एंटी स्क्वाड टीम ने नगर में एक ई रिक्शा चालक द्वारा रिक्शे में बैठी आधा दर्जन युवतियों को देखकर तेज गति से गाने बजा रहा रिक्शा चालक को टीम ने मौके से गिरफ्तार करते हुए धारा 294 अपराध पंजीकृत करते हुए आरोपी को 41 का सीआरपीसी का नोटिस देकर रिहा कर दिया l
थाना वजीरगंज पुलिस की एंटी रोमियो स्क्वायड टीम की महिला आरक्षी पूजा एवं सरिता अपनी टीम के साथ मुख्य बाजार में महिलाओं को जागरुक कर रही थी की इसी बीच उन्हें एक ई रिक्शा दिखाई दिया जिसका चालक बहुत तीव्र गति से फिल्मी गाने बज रहा था जबकि रिक्शे में आधा दर्जन से ज्यादा युवतियां बैठी हुई थी महिला आरक्षी टीम ने उपरोक्त युवतियों से पूछा यह गाने क्यों बजाए जा रहे हैं तो जिस पर युवतियों ने बताया कि यह रिक्शा चालक हम लोगों को देखकर फिल्मी गाने तेज आवाज में बजाता है जिस पर महिला आरक्षी टीम ने उपरोक्त ई रिक्शा चालक को हिरासत में ले लिया जिसने अपना नाम मुनाजिर पुत्र शाहिद अली निवासी ग्राम पुशगमा थाना वजीरगंज जनपद बदायूं बताया महिला आरक्षी टीम ने उपरोक्त मुनाजिर के विरुद्ध धारा 294 की कार्रवाई करते हुए आरोपी को 41 का सीआरपीसी का नोटिस रिसीव कराकर सख्त हिदायत के साथ आरोपी मुनाजिर को थाने से रिहा कर दिया l

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज 24 टाइम्स) बदायूं 9719216984

Don`t copy text!