35 वर्षीय युवक ने घर के पीछे लगे जामुन के पेड़ की डाल मे साडी से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली…….

शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705

मसौली बाराबंकी। बीती रात्रि थाना क्षेत्र के ग्राम सहाबपुर मे एक 35 वर्षीय युवक ने घर के पीछे लगे जामुन के पेड़ की डाल मे साडी से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । थाना क्षेत्र के ग्राम सहाबपुर निवासी 35 वर्षीय राकेश कुमार रावत पुत्र सियाराम शनिवार की रात्रि खाना खाने के बाद छत पर सोने के लिए चला गया तथा साथ मे ओढ़ने के साडी भी ले गया सुबह जब जगे तो देखा घर के पीछे लगे जामुन के पेड़ मे साडी के फंदे से राकेश का शव लटक रहा है मृतक के तीन बच्चे है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

शान्ती देवी  अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705

Don`t copy text!