बेखौफ अभियुक्तों ने दवा लेने गई महिला को दिनदहाड़े अर्धनिर्वस्त्र कर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा महिला के नाजुक अंगों से की छेड़छाड़ तीन आरोपियों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज 24 टाइम्स) सहसवान बदायूं
सहसवान। थाना कोतवाली क्षेत्र के बेशवाड़ा क्षेत्र के एक ग्राम में बेखौफ हमलावरों ने पूर्व रंजिश के चलते चिकित्सक की दुकान पर दवाई लेने गई एक महिला को दिनदहाड़े गांव के ही तीन लोगों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा जब उनका गुस्सा इस पर भी शांत नहीं हुआ तो उन्होंने महिला के कपड़े फाड़ने शुरू कर दिए महिला अर्ध निर्वस्त्र अवस्था में इधर-उधर बचाव के लिए भागती फिरती रही परंतु हमलावरों ने महिला के नाजुक अंगों से भी छेड़छाड़ की बाद में गांव के काफी लोग एकत्रित हो जाने के बाद हमलावर पीड़िता को जान से मार देने की धमकी देकर भाग गए पीड़िता ने गांव के ही दो भाइयों सहित तीन लोगों के विरुद्ध मामले की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़िता को चिकित्सीय परीक्षण हेतु सीएचसी सहसवान भेजा है l
जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के एक ग्राम में दो भाइयों के मध्य मकान को लेकर विवाद चल रहा था इसी रंजिश के चलते गांव के ही कासिम पुत्र मुख्तयार वाजिद कादिर पुत्र गण साबिर ने दोपहर 12:00 बजे के लगभग उन्हीं के परिवार की एक महिला ग्राम के ही डॉक्टर चंगेज खां की दुकान पर तबीयत खराब होने पर दवाई लेने गई थी कि बीच रास्ते में ही उपरोक्त लोगों ने रोककर छेड़छाड़ प्रारंभ कर दी जब उन्होंने विरोध किया तो गाली गलौज करते हुए कपड़े फाड़ने प्रारंभ कर दिए पीड़िता काफी चीखी चिल्लाई तो हमलावरों ने उसे अर्ध निर्वस्त्र करते हुए नाजुक अंगों से छेड़छाड़ प्रारंभ कर दी उक्त दृश्य को गांव के काफी लोगों ने देखा जिसे देखकर उन्होंने उंगली दवा ली पीड़िता के चीखने चिल्लाने पर गांव के काफी लोग एकत्रित हो गए तथा उन्होंने हमलावरों को ललकारा जिस पर हमलावर पीड़िता को जान से मार देने की धमकी देकर भाग गए पीड़िता ने गांव के ही दो भाइयों सहित तीन लोगों के विरुद्ध धारा 354 354 खा 323 504 506 में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है तथा पीड़िता को चिकित्सीय परीक्षण हेतु सीएचसी सहसवान भेजा है पुलिस ने मामला दर्ज कर अभियुक्तों की तलाश प्रारंभ कर दी है l
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज 24 टाइम्स) सहसवान बदायूं