पशुशाला में बंधी 2 भैंस पिकअप में में डालकर चोरी कर ले गए दो नामजद सहित 5 लोगों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज 24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं

सहसवान। थाना करीब नगर के ग्राम जतकी में बीती रात मुकीम पुत्र युसूफ खान के घर के बाहर बनी पशुशाला में प्रत्येक दिन की तरह बंधी हुई दो भैंस पिकअप वाहन में डालकर चोर चोरी कर ले गए भैंस स्वामी ने दो नामजस सहित पांच लोगों के विरुद्ध थाना जरीफ नगर में भैंस चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है l
जानकारी के मुताबिक मुकीम पुत्र युसूफ खान प्रतिदिन की तरह अपनी भैंसों को घर के बाहर बंधी हुई पशु शाला में बांधते थे जहां रात 12:30 बजे के लगभग पिकअप वाहन से पहुंचे चोरों ने जैसे ही भैंसों को खोलने का प्रयास किया भैंसों ने शोर मचाना प्रारंभ कर दिया जिस पर प्रार्थी की आंख खुल गई प्रार्थी ने टोर्च की रोशनी डालकर देखा तो ग्राम देहगबा निवासी सलमान पुत्र अली जान अकबर पुत्र शहीद निवासी ग्राम देहगवा तथा अज्ञात 3 लोगों को पिकअप वाहन में भैंसों को चोरी करते हुए ले जाते देखा तथा उन्हें ललकारा परंतु उपरोक्त चोर पिकअप बहन से भैंस चोरी कर ले जाने में सफल हो गए पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने दो नामजद सहित पांच लोगों के विरुद्ध भैंस चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है l

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज 24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं

Don`t copy text!