वृक्ष रोपण करे और वन्य जीवन को बनाए रखें नेचर बायो फूड्स लिमिटेड जैविक खेती परियोजना के अंतर्गत

मुकीम अहमद अंसारी

बदायूं । शाहजहांपुर / कलान विकास खंड में परियोजना प्रबंधक भीम क्षेत्री ने नेचर बायो फूड्स लिमिटेड जैविक खेती परियोजना के अंतर्गत किसान भाइयों को परियोजना प्रबंधक ने सभी किसान भाइयों को धन्य बाद देते हुए बताया कि आप सभी किसान भाई अपने अपने खेतो में वृक्षा रोपण करे और वन्य जीवन को बनाए रखे और पेड़ो से ऑक्सीजन मिलती और पेड़ कार्बन डाई ऑक्साइड छोड़ते है पेड़ों के विना जीवन सम्भव नहीं है सभी किसान भाई की जिम्मेदारी है कि पौधो की समय समय पर देख रेख करते रहे सीनियर एजुकेटिव डॉक्टर सतीश कुमार ने सभी किसान भाइयों को बताया कि पेड़ से हमे फल फूल लकड़ीऔर प्राण वायु ऑक्सीजन मिलती है पेड़ भूमि के तापमान को नियंत्रण करने में सहायक होते है पेड़ हानिकारक कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करते है और ऑक्सीजन देते है अवसर मुनेश कुमार शाक्य अनिल कुमार अजीत कुमार अरुण यादव विद्याराम मास्टर भीम क्षेत्री जी ग्राम के किसान भाई 82 उपस्थिति रहे।

*मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज 24 टाइम्स) बदायूं 9719216984*

Don`t copy text!